Bihar Teacher Recruitment Update: बिहार में जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती, BPSC को मिलेगा खाली पदों का ब्योरा

BPSC TRE-4 Bihar Teacher Recruitment: बीपीएससी टीआरई-4 पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग एक सप्ताह में रिक्त पदों का ब्योरा भेजेगा। जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन और शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।

Bihar Teacher Recruitment Update: बिहार में जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती, BPSC को मिलेगा खाली पदों का ब्योरा
हाइलाइट्स
  • शिक्षा विभाग एक सप्ताह में बीपीएससी को भेजेगा खाली पदों की जानकारी।
  • टीआरई-4 के बाद टीआरई-5 परीक्षा भी होगी आयोजित।
  • रिक्त पदों की अंतिम संख्या रोस्टर क्लियरेंस के बाद तय होगी।

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षा विभाग अगले एक सप्ताह के भीतर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी बीपीएससी टीआरई-4 (BPSC TRE-4) के लिए अधियाचना (requisition) भेज देगा। इसके बाद आयोग की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बीपीएससी को भेजी जाएगी अधियाचना

शिक्षा मंत्री ने कहा कि किस विषय में कितने शिक्षक चाहिए, इसका पूरा ब्योरा बीपीएससी को भेजने की तैयारी की जा रही है। सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी मंगाई गई है। कुछ जिलों से रिपोर्ट मिल भी चुकी है जबकि कुछ से अभी आना बाकी है। मंत्री ने माना कि रोस्टर क्लियरेंस और हाल ही में हुए तबादलों के कारण पदों की अंतिम संख्या तय करने में थोड़ा समय लग रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, अधियाचना आयोग को भेज दी जाएगी और इसके बाद टीआरई-4 का नोटिफिकेशन जारी होगा।

Digital illustration depicting Bihar government teacher recruitment with classroom, BPSC logo, and TRE-4 exam calendar.

शिक्षा पर बिहार सरकार का जोर

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। बजट आवंटन के मामले में भी सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा को मिला है और अब तक सबसे ज्यादा भर्तियां भी इसी विभाग में की जा रही हैं। हाल ही में अनुकंपा आधारित नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी की गई है और अब बड़े पैमाने पर शिक्षक नियुक्तियों पर जोर दिया जा रहा है।

नोट: अनुकंपा आधारित नियुक्ति वह होती है जब किसी सरकारी कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु या गंभीर अपंगता हो जाए, तो उसके आश्रित (dependent) को नौकरी दी जाती है।

टीआरई-5 पर भी दिया बयान

शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि चौथे चरण के बाद शिक्षक भर्ती का पांचवा चरण यानी बीपीएससी टीआरई-5 (BPSC TRE-5) भी आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से इस संबंध में पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं, टीआरई-4 से पहले एसटीईटी परीक्षा कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार इस पर भी विचार कर रही है।

MP MLA vs Collector: भिंड कलेक्टर को मारने आगे बढ़े बीजेपी विधायक, कलेक्टर बोले रेत चोरी नहीं चलने दूंगा, गार्ड ने रोका

MP BJP MLA vs Collector

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहऔर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव आमने-सामने हो गए। इस बीच बीजेपी विधायक कलेक्टर को मारने आगे बढ़े और हाथ उठाने की कोशिश करने लगे इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article