BPSC Paper Cancelled : बीपीएससी 67वीं परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद फैसला, साइबर सेल करेगी जांच

BPSC Paper Cancelled : बीपीएससी 67वीं परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद फैसला, साइबर सेल करेगी जांच bpsc-paper-cancelled-bpsc-67th-exam-cancelled-decision-after-paper-leak-cyber-​​cell-will-investigate-pds

BPSC Paper Cancelled : बीपीएससी 67वीं परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद फैसला, साइबर सेल करेगी जांच

बिहार। बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा Bihar BPSC 67th PT Exam Paper Leak Protest:को पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई है। आपको बता दें ऐसी जानकारी सामने BPSC Paper Leak आ रही है कि परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस मामले की जांच करने के लिए आयोग ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि वे साइबर से इसकी जांच कराएं।

बनाई गई थी तीन सदस्य कमेटी —
आपको बता दें BPSC 67th PT Exam Paper Leak Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है। इसके लिए आयोग ने डीजीपी से अनुरोध कर पेपर सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले की जांच साइबर सेल से कराने का आग्रह किया है। इससे पहले कथित तौर पर पेपर लीक का मामला सामने आया था। जिसके बाद आयोग ने एक तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। जिसमें समिति को 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे।

3 घंटे में ही सौंपी रिपोर्ट —
आपको बता दें जानाकारी के अनुसार समिति ने मात्र 3 घंटे में ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद ही परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश की गई है।

आरा के परीक्षा केंद्र पर हुआ था बवाल
आपको बता दें इससे पहले संडे यानि 8 मई को सुबह परीक्षा शुरू होने के बाद भोजपुर जिले में आरा के वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों ने कथित तौर पर पेपर लीक करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जिसमें उम्मीदवारों ने आरोप लगाया था ​कि परीक्षा केंद्र संचालकों ने कुछ परीक्षार्थियों को समय से पहले ही परीक्षा कक्ष में मोबाइल के साथ प्रवेश दे दिया था। साथ ही ऐसा सुनने में आया है कि इन्हीं लोगों ने सोशल मीडिया पर लीक किया है। इतना ही नहीं बीपीएससी के सूत्रों ने भी यहीं से पेपर लीक के संकेत दिए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article