लिव इन पर भरोसा पड़ा भारी: प्रेमी ने प्रेमिका को इस साजिश के तहत उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला

Murder of Girlfriend: प्रेमी ने प्रेमिका को इस साजिश के तहत उतारा मौत के घाट, दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे

लिव इन पर भरोसा पड़ा भारी: प्रेमी ने प्रेमिका को इस साजिश के तहत उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • लासपुर में युवक ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की
  • दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे
  • युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या

Murder of Girlfriend: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती को लिव इन पर भरोसा करना भारी पड़ा और जान गंवानी पड़ी।

खबर आई है कि युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। युवक-युवती लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहते थे।

बॉयफ्रेंड पर युवती शादी करने के लिए दबाव बना रहा थी, परेशान होकर युवक ने उसकी हत्या (Murder of Girlfriend) कर दी। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

[caption id="attachment_338749" align="alignnone" width="859"]publive-image इसी झाेपड़ीनुमा मकान में रह रहे थे युवक-युवती।[/caption]

दोनों शादी करना चाहते थे, पर परिवार खिलाफ थे

ग्राम अमाली निवासी गुलशन यादव (24) गांव में ही रहकर मजदूरी करता था। गांव की ही रहने वाली युवती अंजू यादव (22) से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा (Murder of Girlfriend) था।

पहले दोनों युवक-युवती शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार के लोग शादी के खिलाफ थे।

ये खबर भी पढ़े: Kawardha Accident News: हादसा देख सभी हैरान! रोड पर खड़े ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियां टकराईं, एक कॉन्‍स्‍टेबल की मौत

शादी नहीं हुई तो लिव इन में रहने लगे युवक-युवती

शादी नहीं हुई तो दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया।

फिर दो महीने पहले गांव में ही एक मकान में परिवार से अलग लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। कुछ दिनों बाद युवती ने युवक पर शादी करने के लिए दबाव बनाया

और परिवार के साथ रखने की जिद करने लगी। इस बात को लेकर उनके बीच आए दिन विवाद (Murder of Girlfriend) होने लगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में डायरिया: बालौदाबाजार के इस क्षेत्र में डायरिया से 35 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव

कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या और पहुंच गया थाने

रविवार की सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोनों शांत हो गए थे। फिर दोपहर में उनके बीच फिर से विवाद शुरू हो गया

और बहस होने लगी। बार-बार विवाद से गुस्साए युवक ने घर पर रखे कुल्हाड़ी से अंजू के गले में कई बार हमला (Murder of Girlfriend) किया,

जिससे खून से लथपथ घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या (Murder of Girlfriend) की जानकारी युवक ने गांव के लोगों को दी। इसके बाद वह थाने पहुंच गया।

पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article