इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर विधायक रमेश मेंदोला ने आपनी राय दी है। विधायक ने नाराजगी जताते हुए का है कि टिकट खरीदने से अच्छा है कि भूखे को भोजन करवाएं। उन्होंने ट्वीट किया कि फिल्म रिलीज होने वाली है तो पठान वैष्णोदेवी पहुंच गए। आपको फिर से याद दिला दूं कि पठान में दीपिका भी हैं, जो पाकिस्तान से आने वाले हिन्दू,सिख और ईसाइयों को नागरिकता देने का विरोध कर रही थीं और हां 2-300 रु का टिकिट खरीदने से तो अच्छा है कि इससे किसी भूखे को भोजन करवा दिया जाए।
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध सोशल मीडिया पर जारी है। वहीं फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान माता वैष्णों देवी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे। उनके साथ कुछ साथी भी मौजूद थे। बता दें कि अगले माह रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध सोशल मीडिया पर चल रहा है। लंबे समय से फिल्म को लेकर बायकॉट अभियान भी जारी है। ऐसे में शाहरुख खान के मां वैष्णों के दरबार में पहुंचने पर बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट किया।
फिल्म रिलीज होने वाली है तो पठान
वैष्णोदेवी पहुंच गए।
आपको फिर से याद दिला दूं कि पठान में दीपिका भी है जो पाकिस्तान से आने वाले हिन्दू,सिख और ईसाइयों को नागरिकता देने का विरोध कर रही थी और हां 2-300 रु का टिकिट खरीदने से तो अच्छा है कि इससे किसी भूखे को भोजन करवा दिया जाए। pic.twitter.com/92pdHEsrI8— रमेश मेंदोला (@Ramesh_Mendola) December 13, 2022