किन्नर के प्यार में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, प्रेमिका के सामने काटी कलाई

बैतुल: वो कहते हैं ना प्यार में सब कुछ जायज है, जीना भी और मरना भी। लेकिन ये बातें फिल्मी है और आम जीवन से कोसो दूर भी है। पर इसके बावजूद भी कभी-कभी हमें कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती है जो कि हमें हैरान कर देती है। कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है बैतुल से, जहां एक युवक ने किन्नर के प्यार में अपनी कलाई काट ली।
दरअसल, बैतुल के युवक को किन्नर से प्यार हो गया। इतना ही नहीं युवक उसके प्यार में इतना पागल था कि उसके कहने पर युवक ने अपनी कलाई ही काट ली। आशिक आनंद का कहना है कि उसका किन्नर करिश्मा से रिश्ता 7 साल पुराना है।
युवक ने बताया कि किन्नर करिश्मा अपने घर इटारसी आई थी और काफी दिनों तक वो वापस नहीं लौटी तो वह उसे लेने बैतुल पहुंच गया। जहां करिश्मा ने कुछ दिन और रुकने की बात कही जो की प्रेमी से सहन नहीं हुई और उसने अपना हाथ रेजर से काट लिया। जिसके बाद आनंद ने रेजर से अपनी कलाई काट ली।
प्रेमी ने जोश में आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन यह मामला थाने तक पहुंच गया जहां जांच अधिकारी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद ही दोनों को थाने लाया गया है। अब इस घटना के संबंध में पूछ ताछ की जा रही है।
0 Comments