बेटी के पिता बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, पत्नी कैरी ने दूसरी संतान को दिया जन्म

Boris Johnson: बेटी के पिता बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, पत्नी कैरी ने दूसरी संतान को दिया जन्म Boris Johnson: Britain's Prime Minister becomes father of daughter, wife Carrie gives birth to second child

बेटी के पिता बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, पत्नी कैरी ने दूसरी संतान को दिया जन्म

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी Carrie ने बेटी को जन्म दिया है। जॉनसन Boris Johnson के कार्यालय ने कहा है कि बच्ची स्वस्थ है और दंपति की यह दूसरी संतान है। जॉनसन की पत्नी ने बृहस्पतिवार को लंदन के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। जॉनसन दंपति को एक लड़का भी है जिसका जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था। बच्चे का नाम विलफ्रेड है। जॉनसन को पहले की अपनी शादियों से भी पांच बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article