Book Tickets on Whatsapp: अब Whatsapp से करें दिल्ली मेट्रो टिकट बुक, ये रहें आसान स्टेप्स

Book Tickets on Whatsapp: मेट्रो टिकट के लिए लंबी लाइन में न लगना पड़े इसलिए DMRC ट्रैवल ऐप पेश की गई थी। वहीं, एक और ऐसा तरीका  है

Book Tickets on Whatsapp: अब Whatsapp से करें दिल्ली मेट्रो टिकट बुक, ये रहें आसान स्टेप्स

Book Tickets on Whatsapp: अगर आप मेट्रो से ट्रैवल करते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है। मेट्रो टिकट के लिए लंबी लाइन में न लगना पड़े इसलिए DMRC ट्रैवल ऐप पेश की गई थी। वहीं, एक और ऐसा तरीका  है जो इससे भी ज्यादा आसान है।

आप WhatsApp के जरिए भी दिल्ली मेट्रो टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि WhatsApp से कैसे दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करें।

WhatsApp पर दिल्ली मेट्रो टिकट कैसे बुक करें।

अगर आप लंबी लाइन में नहीं लगना चाहते हैं और आपका मेट्रो कार्ड रिचार्ज नहीं है तो आप आसानी से WhatsApp का इस्तेमाल कर मोबाइल से टिकट खरीद सकते हैं।

ये रहें स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले, मोबाइल नंबर 9650855800 को अपने कॉन्टैक्ट्स में सेव करें। इस नंबर पर आपको मैसेज भेजना होगा।

स्टेप 2: इस नंबर की चैट विंडो ओपन करें और फिर Hi लिखकर भेजें।

स्टेप 3: अब हिंदी और अंग्रेजी में से अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

स्टेप 4: इसके बाद कुछ विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से आपको Buy Ticket पर टैप करना होगा।

स्टेप 5: इसके बाद आपको Click Here का विकल्प दिया जाएगा, उस पर टैप कर दें। इसके बाद एक वेबपेज ओपन हो जाएगा।

स्टेप 6: यहां से आपको स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन मेट्रो स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद जितने टिकट बुक करने हैं उसका नंबर चुनें।

स्टेप 7: जब यह सब हो जाए तो Continue पर टैप करें।

स्टेप 8: इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको मेट्रो टिकट डिटेल्स आ जाएंगी और पेमेंट की डिटेल्स भी होंगी।

स्टेप 9: डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स Pay With Other Modes को चुन सकते हैं। वहीं, UPI यूजर्स Pay With UPI का विकल्प चुन सकते हैँ।

स्टेप 10: पेमेंट के बाद आपको WhatsApp चैट पर वापस रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां आपको Pay now बटन पर टैप करना होगा।

स्टेप 11: इसके बाद पेमेंट करें और फिर मेट्रो टिकट एक क्यूआर कोड फॉर्म में जेनरेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Kaam Ki Baat: UPI का नया रिकॉर्ड, पहली बार हुईं 1100 करोड़ से भी ज्यादा ट्रांजेक्शन,जानें कौन है सबसे आगे

Noida Air Pollution: नोएडा में ग्रैप का उल्लंघन करने पर प्रशासन सख्त, 1.56 करोड़ का वसूला जुर्माना

CG Congress Vachan Patra: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, इन वर्गों पर रहेगा फोकस

Best School Award: लंदन में गुजराती स्कूल का दिखा दम, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता

CG Elections 2023: पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन, मोदी-योगी समेत बीजेपी के सितारे, छग की जमीन पर

Book Tickets on Whatsapp, Book Tickets, Whatsapp, DMRC, ट्रैवल ऐप, दिल्ली मेट्रो, टिकट बुक, आसान स्टेप्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article