शिरडी-शनि शिंगणापुर के दर्शन करना हुआ आसान: आपके लिए IRCTC लाया किफायती टूर प्लान, पैकेज में रहना-खाना-घूमने फ्री

IRCTC Shirdi Tour Package: शिरडी-शनि शिंगणापुर के दर्शन करना हुआ आसान: आपके लिए IRCTC लाया किफायती टूर प्लान, पैकेज में रहना-खाना-घूमने फ्री

IRCTC Shirdi Tour Package

IRCTC Shirdi Tour Package

IRCTC ShirdiTour Package: दिवाली कुछ ही दिनों में आने वाली है.  दिवाली के बाद सभी लोग घूमनें का प्लान बनाने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी दिवाली पर घूमनें जानें की सोच रहें हैं. तो आईआरसीटीसी आपके लिए शिर्डी का बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है.

इस आईआरसीटीसी टूर पैकेज में आपको शिर्डी और शनि शिंगणापुर की ट्रिप करायी जा रही. आगर आप शिर्डी जाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का यह पैकेज बुक कर सकते हैं.

आज हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में सभी डिटेल्स बताएंगे.

ये भी पढ़ें: आप भी खाकर कहेंगे वाह: घर पर शाम की चाय के साथ बनाएं पंजाबी स्टाइल अमृतसरी पापड़ पनीर, ये रही आसान रेसिपी

टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC ShirdiTour Package)

पैकेज का नाम- त्रिची-शिरडी-शनि शिंगणापुर एक्स त्रिची

प्रस्थान करने की तारीख – 7 नवंबर

डेस्टिनेशन कवर – शिरडी, शनि शिंगणापुर

कितने दिन का होगा टूर –  5 रातें/6 दिन

मील प्लान– 01 नाश्ता और 01 रात्रि भोजन

ट्रेवल मोड – फ्लाइट

ट्रेवल क्लास –  कम्फर्ट

आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.

IRCTC Shirdi Tour Package

ये भी पढ़ें: IRCTC Visakhapatnam Tour Package: IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ 4 हजार में लें बीचेस का शानदार मजा, ऐसे करें बुक

कितना लगेगा किराया 

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 23,000 रुपये देना होगा।

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा (Shirdi Tour package cost) करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 21,000 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 20,500 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों बिना बेड का किराया 18,500 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 19,500 रुपये देना होगा।

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डीए: प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा डीए, 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मिलेगी ये सुविधा 

त्रिची से शिरडी और वापस त्रिची तक की इकोनॉमी क्लास में onward और return हवाई यात्रा, मानक होटलों में आवास, एसी प्राइवेट कोच द्वारा सभी दर्शनीय स्थल और स्थानांतरण, 1 नाश्ता और 1 रात का भोजन (शाकाहारी निर्धारित मेनू) और लागू जीएसटी शामिल है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article