IRCTC Chennai Tour Package: मात्र 9 हज़ार में घूमें खूबसूरत चेन्नई; एसी व्हीकल्स में मिलेगा ट्रिप का मौका, देखें डिटेल्स

Indian Railway IRCTC Chennai Tour Package (Affordable And Pocket Friendly) भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) समय-समय पर ऐसे खास टूर पैकेज पेश करता है, जो एक साथ कई जगहों की ट्रिप का मौका देते हैं

IRCTC-Chennai-Tour-Package-

IRCTC-Chennai-Tour-Package-

IRCTC Chennai Tour Package: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) समय-समय पर ऐसे खास टूर पैकेज पेश करता है, जो एक साथ कई जगहों की ट्रिप का मौका देते हैं। घूमने के शौकीनों के लिए ये पैकेज बेहतरीन आप्शन साबित होते हैं।

इन टूर पैकेज की खासियत यह है कि यह कम बजट में शानदार यात्रा का अनुभव कराते हैं। साथ ही, आपको पहले से ही यात्रा की जगहों और उनकी पूरी जानकारी मिल जाती है।

इससे आप पैकेज की फीस देखकर यह तय कर सकते हैं कि यह यात्रा आपके लिए सही होगी या नहीं। आज हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा पेश किए गए चेन्नई टूर पैकेज की जानकारी देंगे।

यहां देखें डिटेल्स...

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – चेन्नई-कन्याकुमारी-तिरुचेंदूर-रामेश्वरम-मदुरै टूर

डेस्टिनेशन कवर- चेन्नई-कन्याकुमारी-तिरुचेंदूर-रामेश्वरम-मदुरै

टूर की अवधि- हर गुरूवार

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड- बाय फ्लाइट

डेट –हर गुरूवार

क्लास- SL/3AC (कम्फर्ट, स्टैण्डर्ड)

टूर पैकेज का किराया 

कम्फर्ट क्लास के लिए 

अगर बात किराये की करें तो कम्फर्ट क्लास में सिंगल के लिए 26,620 रुपये किराया लगेगा. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kumbh Special Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 15,180 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 12,100 रुपये है.

साथ ही 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 7,490 रुपये और बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 6,450 लगेगा.

स्टैण्डर्ड क्लास के लिए

स्टैण्डर्ड क्लास में सिंगल के लिए 24,470 रुपये किराया लगेगा. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kumbh Special Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 13,020 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 9,940 रुपये है.

साथ ही बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 5,330 रुपये और बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 4,290 लगेगा.

ये भी पढ़ें:  

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Kerala Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

कम्फर्ट पैकेज के लिए 3AC में वापसी यात्रा और स्टैंडर्ड पैकेज के लिए SL।

एसी आवास (01 रात कन्याकुमारी और 1 रात रामेश्वरम में)

पूरी यात्रा के लिए एसी परिवहन

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण।

यात्रा बीमा।

उपर्युक्त सेवा के लिए टोल, पार्किंग और सभी लागू टैक्स

IRCTC Odisha Tour Package: आईआरसीटीसी के साथ ओडिशा की करें सैर, जगन्नाथ पुरी घूमने का मिलेगा मौका, कम होगा खर्च

ओडिशा, पूर्वी भारत का एक खूबसूरत राज्य है। यहां का पुरी का जगन्नाथ मंदिर विश्वप्रसिद्ध है, जो चार धामों में से एक है।

कोणार्क का सूर्य मंदिर, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, अपनी आर्किटेक्चर के लिए मशहूर है। चिल्का झील, एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, प्रवासी पक्षियों और डॉल्फिनों का अद्भुत नज़ारा होता है।

[caption id="attachment_739684" align="alignnone" width="838"]IRCTC-Odisha-Tour-Package IRCTC-Odisha-Tour-Package[/caption]

अगर आप भी ओडीशा का प्लान बना रहें हैं तो आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं. आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे. पूरी खबर पढ़ें... 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article