Train Ticket Confirmation: आज के समय में ट्रैन से लेकर फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए हम ऑनलाइन ऐप्स का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार हमे समय पर टिकट की बुकिंग करने के बाद भी कन्फर्म टिकट नहीं मिलती है।
लेकिन अब मेक माय ट्रिप ने आपकी इस परेशानी का हल भी दे दिया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेवल कंपनी मेक माय ट्रिप ने नया फीचर निकाला है। जिससे यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी नही होगी।
इस फीचर के जरिए न सिर्फ आप कन्फर्म टिकट बुक कर पाएंगे बल्कि सीट लॉक फीचर के जरिए सीट भी निर्धारित कर सकेंगे।
25% परसेंट में लॉक करें सीट
टिकटों की बुकिंग को विभिन्न चरणों में बांटा गया है और टेक्नोलॉजी के उपयोग से इसे सरल बनाया गया है। ‘सीट लॉक’ नाम की एक नई सुविधा आपको टिकट की कीमत का केवल एक चौथाई भुगतान करके अपनी सीट लॉक कर सकते हैं। आपको शेष भुगतान यात्रा से 24 घंटे पहले देना होगा।
क्या है ‘कनेक्टेड ट्रैवल’ फीचर
कई बार हमें ट्रिप से पहले पसंद की तारीख और ट्रैन में कन्फर्म टिकट नहीं मिलती है। ऐसे में हम कन्फर्म टिकट के लिए हमेशा एक सरल ऑप्शन की उम्मीद करते हैं।
लेकिन अब से मेक माय ट्रिप का ‘कनेक्टेड ट्रैवल’ फीचर आपकी परेशानी दूर करेगा।
इस फीचर से आप बस और ट्रैन दोनों में टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिया जाता है। इस फीचर के तहत आपको रुकने के समय और पूरी जर्नी की जानकारी मिलती है।