CG Ambedkar Hospital Scam: डॉक्‍टरों से ज्‍यादा बाबुओं को मिला इंसेंटिव, खुलासा होने पर धांधली की जांच शुरू

CG Ambedkar Hospital Scam: डॉक्‍टरों से ज्‍यादा बाबुओं को मिला इंसेंटिव, खुलासा होने पर धांधली की जांच शुरू

CG Ambedkar Hospital Scam

CG Ambedkar Hospital Scam

CG Ambedkar Hospital Scam: छत्‍तीसगढ़ के अंबेडकर अस्‍पताल रायपुर और शहर से लगे हुए अभनपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में बड़ा घोटाला सामने आया है।

जहां डॉक्‍टरों को जो इंसेंटिव हेल्‍थ (CG Ambedkar Hospital Scam) विभाग के द्वारा दिया जाता है। वही बाबुओं को भी इंसेंटिव दिया जाता है। इस इंसेंटिव वितरण में बड़ा घोटाला हुआ है। जहां डॉक्‍टरों से ज्‍यादा बाबुओं को इंसेंटिव मिला है। इस मामले के खुलासे के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी मिली है कि अंबेडकर अस्पताल (CG Ambedkar Hospital Scam) और अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो इंसेंटिव बांटा उसका परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू कर दिया है। जहां दोनों ही हॉस्पिटल्‍स के दो साल में बांटे गए इंसेंटिव की राशि की जांच की जा रही है।

अभनपुर में तीन डॉक्‍टरों को इंसेंटिव

Abhanpur Community Health Center

इंसेंटिव को लेकर बड़ा खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की जांच टीम ने अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कई दस्‍तावेजब भी जब्‍त किए हैं।

इसके साथी यहां पर इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों की लिस्‍ट भी टीम अपने साथ लेकर गई है। इधर अंबेडकर हॉस्पिटल में जहां कुछ बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर को ज्‍यादा इंसेंटिव मिल रहा है।

जबकि कई डॉक्‍टर ऐसे हैं, जिन्‍हें इन बाबू और कंप्‍यूटर ऑपरेटर्स से बहुत कम इंसेंटिव मिल रहा है। इधर अभनपुर के स्वास्थ्य केंद्र में तो तीन डॉक्टरों को ही इंसेंटिव दिया जा रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने शुरू की जांच

सीएमएचओ ऑफिस से स्वास्थ्य विभाग की टीम दो दिन पहले अचानक से इन हॉस्पिटल्‍स में पहुंची थी। जहां अभनपुर  अस्पताल में टीम ने मरीजों के इलाज से जुड़े रिकॉर्ड समेत अन्‍य दस्‍तावेज भी जब्‍त किए। साथ ही एक महीने पुराना रिकॉर्ड भी देखा।

इसमें इलाज करने वाले डॉक्‍टर, भर्ती करने वाले डॉक्‍टर और क्‍या इलाज लिखा है, मरीजों को कितने दिनों में छुट्टी दे रहे हैं। इसको क्रॉस चेक करने के लिए मरीजों के नाम, नंबर भी लिए हैं।

50 करोड़ से ज्‍यादा का इलाज एक हॉस्पिटल में

Doctors treated in Ambedkar Hospital

जानकारी मिली है कि आयुष्‍मान भारत योजना के तहत अंबेडकर अस्पताल (CG Ambedkar Hospital Scam) में 50 करोड़ का इलाज हो रहा है। यह एक साल में हो रहा है।

यह अस्‍पताल अफसरों की निगरानी में रहता है। इसके बाद भी यहां इंसेंटिव बांटने में ऐसा सिस्टम सामने आया है कि कई डॉक्‍टरों को बाबूओं और कंप्यूटर ऑपरेटर से कम इंसेंटिव मिल रहा है।

एचओडी के चहेते कर्मचारियों को फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिली है कि अंबेडकर अस्‍पताल (CG Ambedkar Hospital Scam) में बाबुओं और कंप्‍यूटर ऑपरेर्ट्स को डॉक्‍टरों से ज्‍यादा इंसेंटिव इसलिए मिल रहा है, क्‍योंकि वे किसी विभाग के एचओडी के चहेते हैं।

इस तरह से कुछ विभाग के एचओडी अपने चहेते कर्मचारियों और कंप्‍यूटर ऑपरेर्ट्स को लाभ पहुंचाने मरीजों के इलाज की टीम में उनका नाम भी शामिल कर लेते हैं। इससे उन्‍हें अधिक इंसेंटिव मिला है। इसका खुलासा होने पर इसकी जांच स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: UGC New Rule: यूजीसी ने बदले एडमिशन के नियम, अब करना होगा ये काम, सितंबर से हो जाएंगे लागू

रिपोर्ट के बाद करेंगे कार्रवाई

इस मामले में स्‍टेट नोडल एजेंसी नोडल अधिकारी धर्मेंद्र गहवई ने एक मीडिया संस्‍थान (CG Ambedkar Hospital Scam) को जानकारी देकर कहा कि यह मामला गंभीर है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

यह जांच दो स्‍तर पर होगी। पहले स्‍तर पर जिला और दूसरे स्‍तर पर राज्‍य स्‍तर पर जांच होगी। इस मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article