हाइलाइट्स
-
अहमदाबाद के स्कूलों को आए धमकी भरे मेल
-
स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
-
स्कूलों में पुलिस मौके पर पहुंची
Ahmedabad Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब गुजरात के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अहमदाबाद में 3 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजे गए हैं।
स्कूलों में मचा हड़कंप
सोमवार सुबह शहर के प्राइवेट स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। इस दौरान प्रिंसिपल ने ईमेल मिलने की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
VIDEO | Days after Delhi schools received bomb threats, several schools in Ahmedabad, Gujarat received terror bomb threats through emails on Monday. The bomb squads are deployed. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/v9I2LOLwGD
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2024
courtesy- PTI
स्कूलों में चल रही जांच पड़ताल
स्कूलों को भेजे गए इन ई-मेल की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉग स्कवाड और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद सभी स्कूलों को खाली करा दिया गया और बच्चों को घर भेज दिया गया। फिलहाल, स्कूलों में जांच-पड़ताल चल रही है।
दिल्ली में भी दी गई थी यही धमकी
बता दें कि इसी तरह 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों को बम में उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा गया था।
इसके बाद जांच-पड़ताल में सामने आया था कि ये महज एक अफवाह थी। इन ईमेल का मकसद सिर्फ स्कूलों में दहशत फैलाना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की जांच में ये सामने आया थी कि इन ई-मेल को भेजने के लिए रूसी मेलिंग सर्विस Mail.ru का इस्तेमाल किया गया था।
ये भी पढ़ें: Delhi Schools Bomb News: Russia से आए एक मेल ने हिला दी दिल्ली! 100 स्कूलों में मचा हड़कंप