हाइलाइट्स
-
सूत्रों- बम का मेल रसिया से आया
-
करीब 100 स्कूलों में बम की धमकी
-
LG ने कहा ने दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
Bomb Threat E-Mail In Delhi Schools: दिल्ली एनसीआर में सुबह 4 बजे के आस-पास हाई प्रोफाइनल स्कूलों में बम मिलने का एक मेल आता है। मेल देखने के बाद सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर में हड़कंप मच गया था।
खास बात यह थी कि यह सारे मेल दिल्ली एसनीआर के हाई प्रोफाइल स्कूल में ही किए गए थे। जिसमें डीपीएस स्कूल की कई शाखाएं शामिल थीं।
शुरुआत में खबर आई थी कि द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल समेत 3 स्कूल शामिल थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, वैसे- वैसे ही स्कूलों की संख्या में इजाफा होता रहा।
3 स्कूलों से शुरू हुई यह गिनती लगभग 11 बजे 100 स्कूलों पर पहुंच गई थी। पुलिस, बम निरोधी स्क्वाड, फायर ब्रिगेड समेत सभी विभाग हरकत में आ गए थे और जांच शुरू कर दी, जबकि सभी स्कूलों के बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था।
दिल्ली के स्कूलों को बम से धमकी भरा ई-मेल मिलने के मामले में आज मामला दर्ज किया गया है: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल pic.twitter.com/SFCE8XlmJK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
रसिया से आया था मेल!
खबरें यह आ रही हैं कि दिल्ली एनसीआर में बम होने का मेल रसिया से आया था। मीडियो रिपोर्ट की मानें तो जिस मेल आईडी से सभी स्कूलों में मेल किया गया था, उसका डोमेन रूस का था। वहीं मेल की भाषा सर्वर रूस की लग रही है। वहीं जांच एजेंसी भी मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।
#BreakingNews Bomb threats have bn received on emails and calls in Delhi NCR schools Tilnow, threatenïng h b received in 8 scl of Delhi NCR schools wr evacuated. Bomb disposal squad and Delhi police present at the spot. #DelhiNCR #BombThreat #Bomb #Delhi https://t.co/vOfmDowePb
— ѕυиιℓ ραи∂ιт (@sunil112255) May 1, 2024
द्वारका में डीपीएस में आया कॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 6 बजे दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल में सबसे पहले बम होने की कॉल मिली थी। जिसके बाद स्कूल प्रसाशन ने मिलकर जल्दी-जल्दी सभी बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया था और इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई।
#WATCH पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। https://t.co/ViLI9RKpFB pic.twitter.com/CL7pWlyTN0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
साथ में बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर आकर मोर्चा संभाला और पूरे स्कूल की तलाशी ली गई। डीपीएस के बाद मयूर विहार फेज-1 में स्थिति मदर मेरी स्कूल में ईमेल के जरिए बम होने का मेल आया। इस बार भी स्कूलों को खाली करवा लिया गया।
इसके बाद बम वाला ईमेल सामने आने का सिलसिला एक के बाद एक शुरू हो गया और 3 स्कूल से शुरू हुई यह गिनती दिल्ली एनसीआर समेत 100 स्कूलों में पहुंच गई। वहीं सूचना के बाद पुलिस और दमकर विभाग अलर्ट है। जबकि बम निरोधक दस्ता तलाशी अभियान चला रहा है।
#WATCH दिल्ली NCR के स्कूलों में विस्फोट की धमकियों पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "ये काफी दुख की बात है कि कोई भी इंसान बच्चों और माता-पिता को परेशान करने के लिए उन्हें निशाना बनाएगा। खुशी की बात ये है कि ये धमकी झूठी निकली। दिल्ली पुलिस से हम लगातार संपर्क में… pic.twitter.com/tCkC6zN0Kr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
मयूर विहार फेज-1 के बाद इसकी संख्या बढ़ती चली गई और फिर साउथ दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल में भी धमकी भरा मेल भेजा गया था। इस एक ही मेल में सभी स्कूलों को सीसी और बीसीसी में मेंशन किया था। हालांकि इस मेल में कोई डेड लाइन नहीं थी।
दिल्ली पुलिस का बयान
स्कूलों में बम की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत मे आ गई। वहीं, बम वाले मेल पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया था। जबकि नोएडा-पुलिस ने भी यही बात कही थी।
आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है
दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं
आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें— Delhi Police (@DelhiPolice) May 1, 2024
दोषियों को नहीं बख्श जाएगा- उपराज्यपाल
इस मामले पर दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने कहा कि जो भी इस अपराध में लिप्त होंगे उन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जबकि गृह मंत्रालय ने इस संबध में बयान दिया कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में उचित कदम उठा रही है।
रूस से आया था मेल!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूलों में यह सारे मेल का कनेक्शन रूस से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि एक ही IP Address से दिल्ली के सभी स्कूलों को ये मेल भेजे गए थे। यह IP Address रूस का बताया जा रहा है।
The IP address, which was used to send out the bomb threat to schools in Delhi and Noida, was found to be in Russian language. The mails have reportedly been traced to Russia, sources have informed India Today.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) May 1, 2024
ये भी पढ़ें- Delhi School Bomb threat: दिल्ली के द्वारका DPS समेत 100 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को करवाया बंद
ये भी पढ़ें- China Fujian Carrier: समंदर में चीन ने बढ़ाई शक्ति, एडवांस एयरक्राफ्ट पर शुरू किया काम; सीधे अमेरिका से लेगा टक्कर!