Bomb In Flight: रूस से गोवा जारी फ्लाइट में बम! विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में जांच जारी

Bomb In Flight: रूस से गोवा जारी फ्लाइट में बम! विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में की जा रही जांच Bomb In Flight: Bomb in flight released from Russia to Goa! Emergency landing of the aircraft, investigation continues in the aircraft

Bomb In Flight: रूस से गोवा जारी फ्लाइट में बम! विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में जांच जारी

Bomb In Flight: रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में बम मिलने की खबर के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के अनुसार, बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद विमान को आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार की रात उतारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के कारण जामनगर हवाई अड्डे पर इसे आपात स्थिति में उतारा गया। विमान उतरने के बाद, सभी 236 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस, बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और स्थानीय अधिकारी पूरे विमान की तलाशी ले रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने बताया कि सभी 236 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं।

जानें पूरी घटना

गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन बम की आशंका के चलते इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया। गोवा पुलिस ने एहतियात के तौर पर डाबोलिम हवाई अड्डे और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। हवाई अड्डे पर सभी आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखा गया जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बैठक की।

वहीं अंत में बताते चलें कि बीते मंगलवार को ही विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) एयरलाइंस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की सूचना सामने थी है। जिसके बाद दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली विमान के हाइड्रोलिक फेल होने के कारण दिल्ली में ही एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article