Bomb Blast Threat Alert: क्या सच हो जाएगा 6 चिट्ठियों का दावा, ब्लास्ट को लेकर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

पंजाब में एक बार फिर दहशत ने एंट्री ले ली है जहां पर पुलिस के पास 6 चिट्ठियां वायरल हो गई है जिसमें कहा गया कि, 7 जून में बड़े बम धमाके बंठिंडा जिले में होगे।

Bomb Blast Threat Alert: क्या सच हो जाएगा 6 चिट्ठियों का दावा, ब्लास्ट को लेकर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

पंजाब Bomb Blast Threat Alert जैसा कि, पंजाब में एक बार फिर दहशत ने एंट्री ले ली है जहां पर पुलिस के पास 6 चिट्ठियां वायरल हो गई है जिसमें कहा गया कि, 7 जून में बड़े बम धमाके बंठिंडा जिले में होगे। इसे लेकर पुलिस ने थानों में हाई अलर्ट जारी कर जांच शुरू की है।

चिट्ठियों के मिलने पर पुलिस ने जारी किए आदेश

यहां पर चिट्ठियों के मिलने के बाद एसएसपी खुराना ने आदेश जारी किए है जिसमें कहा गया कि, बम धमाके होने के सूचना के मद्देनजर जिले में चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जाए तो वहीं पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए। साथ ही अपील करते हुए कहा कि, पूरे जिले में कहीं भी कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

जानिए चिट्ठियों में क्या लिखा

यहां पर वायरल हुई चिट्ठियों के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी खुराना ने कहा कि, इन जारी चिट्ठियों में धमाके करने की जगह भी लिखी गई है इतना ही नहीं 7 जून को इन 10 जगहों पर ब्लास्ट किए जाएंगे. जिसके लिए सामान पहुंचा दिया गया है। बताया गया कि, बठिंडा में इतना बड़ा धमाका होगा कि, अब भगवान ही बचा ले। कोई रोक सके तो रोक ले यहां पर हम हिंदू-मुस्लिम का सफाया कर सकते है। बता दें कि, ये धमाके वाली 6 चिट्ठियां राजनीतिक नेताओं से लेकर व्यापारियों को डाक के जरिए मिली है। इसमें एक कॉपी ओरिजिनल और बाकी फोटो कॉपी हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article