Bomb Blast Threat: इस वक्त की बड़ी खबर हरिद्वार के रूड़की से सामने आई है जहां पर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें उत्तराखंंड के इन 6 शहरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, इसका संबंध आतंकवाद से जुड़ी हो सकती है।
इन शहरों को उड़ाने की मिली धमकी
आपको बताते चलें कि, रूड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मिले पत्र में 21 मई को लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों के अलावा हरिद्वार और अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का नाम भी शामिल है। बताते चलें कि, यह पत्र शनिवार शाम को मिला है। पत्र टूटी-फूटी हिंदी में लिखा हुआ है। इसमें खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है। वही पत्र में लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल मामले जांच-पड़ताल औऱ कार्रवाई शुरू हो गई है।
पुलिस हुई खबर के बाद अलर्ट
आपको बताते चलें कि, इस पत्र के सामने आने के बाद इन रेलवे स्टेशनों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। माना जा रहा है कि, यह किसी की शरारत भी हो सकती है, लेकिन मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस अलर्ट मोड में है। पता चला कि, इस प्रकार के पत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा पिछले 20 साल से इस तरह के पत्र भेजे जा रहे है। बता दें कि, इससे पहले रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को अप्रैल 2019 में भी इस तरह का धमकी भरा पत्र मिला था।