Bank of Maharashtra Bhopal : राजधानी भोपाल में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सभी कार्यालयों ने आज जोनल दफ्तर परिसर में अपना 88वां व्यव्स्साय प्रारम्भ दिवस मनाया। इस मौके पर बैंक द्वारा अपने सभी कार्यालयों को सजाया गया और मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान भोपाल जोन के जोनल मैनेजर संदीप चौरसिया ने बैक के प्रति सतत विश्वास बनाए रखने एवं बैंक के उल्लेखनीय विकास के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बैंक वित्तीय वर्ष 2020-21 से सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सर्वाधिक व्यापार वृद्धि कर प्रथम स्थान पर बना हुआ है एवं प्रयास है कि इस बार भी हम प्रथम स्थान के लक्ष्य को पार करेंगे।
जोनल मैनेजर ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र वर्तमान समय में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में न केवल सबसे कम ब्याज दर पर आवास ऋण उपलब्ध करवा रहा है बल्कि 3 ईएमआई की छूट भी प्रदान कर रहा है। साथ ही साथ बैंक की विकास यात्रा में नए उत्पाद, वित्तीय समावेशन, डिजिटल उत्पाद के साथ साथ सरकारी योजना – मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पी एम स्वनिधि योजना, स्व-सहायता समूह को दिये जाने वाले ऋण आदि में बैंक सतत सहयोग करता आ रहा है। साथ ही हमारा बैंक गोल्ड लोन भी आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध करवा रहा है।
बता दें कि बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वर्ष 1935 में स्थापना की गई थी। देशभर में बैंक के करीब 3 करोड़ से अधिक ग्राहक, 2130 शाखाएं और 2285 एटीएम है।