BOLLYWOOD: उर्वशी ने लुटाया दीपिका पर प्यार, फ्लाइट में कर दिया Kiss, देखें

BOLLYWOOD: उर्वशी ने लुटाया दीपिका पर प्यार, फ्लाइट में कर दिया Kiss, देखें BOLLYWOOD: Urvashi showered love on Deepika, kissed her in flight, see

BOLLYWOOD: उर्वशी ने लुटाया दीपिका पर प्यार, फ्लाइट में कर दिया Kiss, देखें

BOLLYWOOD: कहतें है बॉलीवुड में कोई किसी का सगा नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक्टिंग के हर मोड़ पर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी है। लेकिन अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद मजेदार फोटो सामने आया है जिसमें एक सक्सेसफुल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को इंडस्ट्री में नई आई उर्वशी Kiss करती नजर आ रही है और इससे वो अपने बीच गहरी दोस्ती को बयां कर रही है। इसे देख लोगों उर्वशी पर और भी प्यार बरसा रहे है।

देखें पोस्ट...

पिछले काफी समय से उर्वशी रौतेला किसी न किसी मामलें में सोशल मीडिया पर छाई रही है। पहले रिषभ पंत को लेकर दिए अपने बयान के बाद माफी मांगने तक के वीडियो वायरल होंने पर और अब उर्वशी दीपिका पर प्यार बरसाने पर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल, उर्वशी फ्लाइट अपनी मुंबई की फ्लाइट यात्रा के समय दीपिका पादुकोण को Kiss करती है। देखें...

publive-image

बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में रिलीज हुई अयान मुखर्जी की फिल्म'ब्रह्मास्त्र' में भी एक छोटे से रोल में थी। वहीं किंग खान की आने वाली फिल्म 'पठान' में दीपिका अपनी एक्टिंग स्किल दिखाती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article