BOLLYWOOD: सुहाना खान से मिली उनकी हमशक्ल, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

BOLLYWOOD: सुहाना खान से मिली उनकी हमशक्ल, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन BOLLYWOOD: Suhana Khan met her lookalike, people gave funny reactions

BOLLYWOOD: सुहाना खान से मिली उनकी हमशक्ल, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

BOLLYWOOD: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है। वैसे भी उनके डेब्यू का सभी को इंतजार है। हाल ही में सुहाना अपनी मां गौरी के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही है। इसी दौरान सुहाना की मुलाकात उनकी हमशक्ल बरीहा से हुई है। इसे देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए है।

हमशक्ल देखने के बाद लोगों ने ये कहा

बता दें कि सुहाना की तरह दिखने वाली बरीहा की तस्वीरें पहले भी वायरल होती रही हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें सुहाना की हमशक्ल कहते है। पोस्ट में बरीहा और सुहाना किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए बरीहा ने कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार मैं अपनी हमशक्ल सुहाना खान से मिली। उन सभी के लिए जो मुझे डीएम में उसकी तस्वीरें भेजते रहते हैं।'

publive-image

इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने लिखा, 'जब दो बहनें मिलती है, हाहाहा! मुझे विश्वास नहीं हो रहा। 'वहीं एक अन्य ने लिखा कि किसी भी एंगल से नहीं, आप ज्यादा खूबसूरत हैं।

कौन है बरीहा

बता दें कि बरीहा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं और वो पाकिस्तान की रहने वाली है। वो एक बच्चे की मां भी है। सोशल मीडिया पर बरीहा के 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article