Sonakshi Sinha ने पति Zaheer के साथ की ट्विनिंग: हाथों में हाथ डाल रिएलिटी शो के सेट पर यूं दिए पोज

Sonakshi and Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी बंधन में बंध गए. विवाह के बाद से ही यह जोड़ी सुर्खियों में बनी हुई है.

Sonakshi Sinha ने पति Zaheer के साथ की ट्विनिंग: हाथों में हाथ डाल रिएलिटी शो के सेट पर यूं दिए पोज

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी बंधन में बंध गए. विवाह के बाद से ही यह जोड़ी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

हाल ही में, दोनों को हाथों में हाथ थामे और मैचिंग आउटफिट में देखा गया. दर्शकों को यह जोड़ी बेहद पसंद आ रही है.

डांस रिएलिटी शो के सेट पर गए थे कपल

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की ये तस्वीरें एक डांस रिएलिटी शो के सेट की हैं. जहां कपल को पैपराजी ने आज यानि सोमवार को स्पॉट किया.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की ये तस्वीरें एक डांस रिएलिटी शो के सेट की हैं. जहां कपल को पैपराजी ने आज यानि सोमवार को स्पॉट किया.

दोनों ने रेड कलर में की ट्विनिंग

इन लेटेस्ट तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए. दोनों ने रेड कलर में ट्विनिंग की थी.

इन लेटेस्ट तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए. दोनों ने रेड कलर में ट्विनिंग की थी.

दुपट्टे को किया स्टाइलिश अंदाज में कैरी

सोनाक्षी सिन्हा इन तस्वीरों में रेड कलर के अनारकली शरारा सूट में नजर आ रही हैं. जिन्होंने दुपट्टे को स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया.

सोनाक्षी सिन्हा इन तस्वीरों में रेड कलर के अनारकली शरारा सूट में नजर आ रही हैं. जिन्होंने दुपट्टे को स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया.

खुले कर्ली बालों, सेटल मेअकप में दिखी सोनाक्षी 

सोनाक्षी ने अपना ये खूबसूरत लुक खुले कर्ली बालों, सेटल मेअकप और कानों में बड़े झूमके पहनकर पूरा किया है.

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में ही रजिस्टर्ड मैरिज की थी. दोनों की शादी में खास दोस्त और फैमिली शामिल हुई थी.

पति जहीर इकबाल आए नजर

सोनाक्षी ने अपना ये खूबसूरत लुक खुले कर्ली बालों, सेटल मेअकप और कानों में बड़े झूमके पहनकर पूरा किया है.

वहीं सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल इन तस्वीरों में रेड कलर के कुर्ते को व्हाइट ट्राउजर के साथ कैरी किए नजर आए.

हाथों में हथज डालकर दिया पैपराजी को पोज

वहीं सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल इन तस्वीरों में रेड कलर के कुर्ते को व्हाइट ट्राउजर के साथ कैरी किए नजर आए.

जहीर ने अपना लुक कुर्ते की मैचिंग हाफ जैकेट और ब्राउन शूज के साथ कंपलीट किया है. इन तस्वीरों में कपल हाथों में हाथ डालकर पैपराजी को पोज देता दिखाई दिया.

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त

CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली 14600 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article