BOLLYWOOD: राखी सावंत ने किया बॉयफ्रेंड Adil Khan को प्रपोज, मिला उलटा जवाब, देखें वीडियो

BOLLYWOOD: राखी सावंत ने किया बॉयफ्रेंड Adil Khan को प्रपोज, मिला उलटा जवाब, देखें वीडियो BOLLYWOOD: Rakhi Sawant proposes to boyfriend Adil Khan, got the opposite answer, watch video

BOLLYWOOD: राखी सावंत ने किया बॉयफ्रेंड Adil Khan को प्रपोज, मिला उलटा जवाब, देखें वीडियो

BOLLYWOOD: बिग बॉस से ख्याती पाने वाली ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वो अपने ड्रेसिंग सेन्स हो या फिर अपनी शरारती हरकतों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है। हाल हीं वो पपराजी के सामने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan) के साथ पोज देती दिखाई दे जाती हैं। इस दौरान वो अपने बॉयफ्रेंड आदिल को शादी के लिए प्रपोज करती नजर आ रही है लेकिन आदिल के रिएक्शन कुछ और ही बता रहे थे।

घुटनों पर बैठ राखी सावंत ने किया प्रपोज

दरअसल, हाल ही में विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिल्वर शिमरी टॉप और लेदर ब्राउन ट्राउजर पहने राखी सावंत शादी करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोजल दे रही है। इस दौरान राखी कहती हैं कि 'आदिल क्या तुम मुझसे शादी करोगे'? उसके बाद ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में खड़े आदिल हां या ना कुछ बोलते ही नहीं है। राखी ये सब देखकर बुरी तरह चिढ़ जाती हैं और कैमरों के सामने ही उनसे अपना गुदलस्ता छीनने लगती हैं। देखें वीडियो...

फैंस को हाथ लगी निराशा

बता दें कि राखी का ये विडियो सामने आने के बाद कई फैंस निराश हो गए है। कईयो ने तो इसे राखी की बेइज्जती से जोड़ दिया। हालांकि, कुछ लोग ये समझ चुके है कि ये सब राखी और आदिल का ड्रामा है और कुछ नहीं। दोनों अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो 'तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं' को प्रमोट करने के लिए ये सब करते दिखाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article