Bollywood News: कल यानी 8 नवंबर को देशभर में धूम-धाम से गुरु नानक जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बॉलिवुड की मशहुर अदाकार शिल्पा शेट्टी ने इस अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को गुरु नानक जयंती की बधाई दी। इस वीडियो में शिल्पा सूर्य नमस्कार करती हुई नजर आ रही हैं।इसके साथ ही शिल्पा ने वीडियो को शेयर करते हुए मोटिवेशनल कैप्शन भी लिखा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने लिखा कि,’ जिसे खुद पर विश्वास नहीं है, वह कभी भी ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकता- गुरु नानक देव।’ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि,’ये शिक्षा बरसों से मेरे साथ है और मुझे इसमें बहुत भरोसा है। वहीं शिल्पा ने फैंस का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए कहा कि ,’अपने आप पर भरोसा करना और ये विश्वास रखना कि आप कुछ भी कर सकते हैं, एक पॉजिटिव जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने गुरु पूर्णिमा के इस खास अवसर पर अपनी चोट के तीन महीने बाद पहली बार फिर से सूर्य नमस्कार किया। हफ्तों तक व्हील-चेयर पर रहने के बाद इस मुकाम तक पहुंचना एक ऐसी फीलिंग है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’ दरअसल करीब 3 महीने पहले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक शूटिंग के दौरान चोटील हो गई थी। जिसकी वजह से काफी समय तक उन्हें व्हील-चेयर पर रहना पड़ा।