Bollywood News: साउथ में गजलड ही डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, खुद से 20 साल बड़े सुपरस्टार के साथ करेंगी रोमांस

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब अपनी मां की तरफ ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं, बहुत जल्द ही साउथ में अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

Bollywood News: साउथ में गजलड ही डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, खुद से 20 साल बड़े सुपरस्टार के साथ करेंगी रोमांस

Bollywood News: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों चर्चा का विषय बानी हुई हैं. दरअसल 18 साल की राशा अब अपनी मां की तरफ ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.

राशा बहुत जल्द ही साउथ में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. बता दें राशा ने हाल ही में अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की है.

साउथ में डेब्यू करेंगी राशा थडानी

खबरों की मानें तो राशा साउथ के स्टार राम चरण के साथ अपनी पहली फिल्म करेंगी. यह एक तेलूगू फिल्म होगी, जिसमें राशा खुद से 20 साल बड़े एक्टर राम चरण के साथ रोमांस करती हुईं नजर आएंगी.

बता दें कि राशा ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी दे दिया है और वह फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर फाइनल भी हो चुकी हैं.

इस पर आधारित है मूवी

राम चरण और राशा की यह मूवी 300 करोड़ के बजट में बनेगी, जिसे साउथ के मशहूर डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी.

हालांकि, अभी तक फिल्म की आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन मेकर्स जल्द ही इस फिल्म के बारे में पुष्टि करेंगे.

रवीना ने कही ये बात

रवीना ने अपनी बेटी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि एक्टिंग उसका जुनून है,उसका प्यार है. वह चाहती हैं कि उनकी बेटी फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाए.

लेकिन इससे पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी कर ले ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके. राशा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढें:

Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया ‘सेंगोल’, देखने के लिए जुट रही भीड़

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर जानें राष्ट्रपिता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

MP Elections 2023: अक्टूबर में MP को मिलेंगी सौगात पर सौगात, एक हफ्ते में पीएम मोदी 2 बार आएंगे मध्यप्रदेश

Handkerchief or Tissue: रूमाल या टिश्यू? हमारे स्वास्थ्य के लिए कौन सा बेहतर है?

Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह

Rasha Thandani Debut, बॉलीवुड न्यूज, बॉलीवुड खबर, Bollywood News, मनोरंजन, Entertainment, Rasha Thandani, राशा थडानी 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article