Bollywood News: 49 की उम्र में एक्टर फरदीन खान अपनी पत्नी नताशा ले रहें हैं तलाक, 18 साल पहले की थी शादी

Bollywood News: शादी के 18 साल बाद एक्टर फरदीन खान और नताशा माधवानी की तलाक की खबर सामने आई है।

Bollywood News: 49 की उम्र में एक्टर फरदीन खान अपनी पत्नी नताशा ले रहें हैं तलाक, 18 साल पहले की थी शादी

Bollywood News: बॉलीवुड स्टार फरदीन खान फिल्म इंडस्ट्री के जाना माना नाम है। एक समय था जब इंडस्ट्री में फरदीन का जलवा था। लेकिन फरदीन खान ने अचानक फ़िल्मी दुनिया से खुद को दूर कर लिया। जिसके बाद फरदीन खान चर्चा से भी बाहर हो गए थे।

लेकिन अब एक बार फिर से फरदीन खान चर्चा के विषय बने हुए हैं दरसअल इस बार जो खबर सामने आ रही है, उसने सबको हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी ने अब अलग होने के फैसला ले लिया है।

18 साल बाद अलग होने का फैसला

बी-टाउन से आने वाली खबर  ने सबको चौंका दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा माधवानी और फरदीन खान ने शादी  के 18 साल बाद अब अलग होने का फैसला कर लिया है।

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि नताशा माधवानी और फरदीन खान पीछले कुछ समय से अलग-अलग रहे थे। जहां फरदीन खान मुंबई में अपनी मां के साथ रह रहे है, तो वहीं नताशा माधवानी इन दिनों लंदन में हैं।

इस खबर के बाद दोनों के फैंस हैरान हो गए हैं। हालांकि तलाक के खबरों को लॉकर  अब तक नताशा माधवानी और फरदीन खान ने कोई इ कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

कौन है नताशा माधवानी

नताशा माधवानी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं। बता दें कि नताशा माधवानी और फरदीन खान ने साल 2005 में शादी की थी। नताशा माधवानी और फरदीन खान दो बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें:

स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा ने दंत चिकित्सा, नर्सिंग और मिडवाइफरी बिल पारित किया

Mann Ki Baat: मुस्लिम महिलाओं का बिना ‘महरम’ हज यात्रा करना एक ‘बड़ा बदलाव’, पीएम मोदी बोले यह बड़ा बदलाव

Saudi Arabia Ukraine Talks: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सऊदी अरब अगस्त में शांति वार्ता की करेगा मेजबानी, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Mann Ki Baat: मुस्लिम महिलाओं का बिना ‘महरम’ हज यात्रा करना एक ‘बड़ा बदलाव’, पीएम मोदी बोले यह बड़ा बदलाव

Twitter Monetization Eligibility: अब Twitter पर कमा सकते हैं पैसे, ये है मॉनेटाइजेशन की शर्त

Bollywod, Actor Fardeen Khan, Bollywod Actor Fardeen Khan, Bollywood News, Natasha Madhvani

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article