Bollywood Stars Indian Army: इन फिल्मी सितारों का इंडियन आर्मी से है गहरा नाता,खून में हमेशा रही है देशभक्ति

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कई कलाकार हैं जो कि आर्मी बैकग्राउंड या सेना परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Bollywood Stars Indian Army: इन फिल्मी सितारों का इंडियन आर्मी से है गहरा नाता,खून में हमेशा रही है देशभक्ति

Bollywood Stars Indian Army: जैसा कि, हिन्दी सिनेमा से देशभक्ति का अलग ही नाता रहा है वहीं पर कई सुपरहिट फिल्में और गाने आज भी हर किसी को याद है। इसके अलावा बॉलीवुड सितारों द्वारा निभाई देशभक्ति की भूमिका निभाई। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे भी जिनका नाता और खून में ही भारतीय सेना का जज्बा झलकता है आइए जानते है इनके बारे में।

इन सितारों का इंडियन आर्मी से है नाता

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड सितारों की लिस्ट में अगर सबसे पहले नाम गिने तो खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार का नाम पहले आता है जिसके साथ ही बताते चलें अक्षय कुमार के पिता हरि ओम भाटिया आर्मी के जवान थे। लेकिन बाद में उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी थी।

खिलाड़ी कुमार भी अपनी फिल्मों में भारतीय आर्मी का जलवा बिखेर चुके है जिनमें, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, बेबी फिल्में आई है।

Akshay Kumar: Films that earned him respect

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

बॉलीवुड सितारों में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी भारतीय सेना सें जुड़ा हुआ है। यहां पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक और मां मधु, दोनों ही इंडियन आर्मी में डॉक्टर के पद पर थे। वे भी कई देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है।

Priyanka Chopra pays Memorial Day tribute to military families: Both my parents served in Indian Army - India Today

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का आर्मी से गहरा नाता है। डिंपल गर्ल प्रीति के पिता दुर्गानंद जिंटा आर्मी में अधिकारी थे। वही पर दुर्भाग्यवश एक सड़क दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई थी। एक्ट्रेस को भी कई देशभक्ति की क्रियाओं में देखा जा चुका है।

Anushka Sharma, Preity Zinta and others salute courage, sacrifice of Indian soldiers on Army Day | Celebrities News – India TV

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

  इस लिस्ट में सुष्मिता सेन का नाम भारतीय सेना से जुड़ा आता है जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता सेन के पिता विंग कमांडर शुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स में थे।

75th Independence Day: Anushka Sharma, Sushmita Sen, Preity Zinta & others who hail from an ...

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का शर्मा एक आर्मी फैमिली से संबंध रखती हैं। खबरों की माने तो, अनुष्का के पिता कर्नल के पोस्ट पर थे, जब वो इंडियन आर्मी से रिटायर हुए। एक्ट्रेस अनुष्का को भी फिल्मों में देशभक्ति का जलवा बिखेरते देखा जा चुका है।

When Anushka Sharma recalled talking on the phone with father about 'school' and 'boyfriends' during the Kargil War | Hindi Movie News - Times of India

गुल पनाग ( Gul Panag)

बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस गुल पनाग के पिता भी हरचरणजीत सिंह पनाग आर्मी ऑफिसर हैं। एक्ट्रेस को भी कई फिल्मों देशभक्ति केंद्रित फिल्म बनाते देखा जा चुका है।

Gul Panag on Twitter: "Happy Birthday Papa!! @rwac48 ( Since we're doing the THEN and NOW thing) Everything I am today is because of you. Yes, your genes. But more so your

निमरत कौर (Nimrat Kaur)

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस निमरत कौर के पिता भारतीय सेना में इंजीनियर थे। कश्मीर में आतंकवादियों ने उनके पिता को किडनैप कर लिया था। बाद में निमरत के पिता शहीद हो गए थे।

Nimrat Kaur was in awe of father's army uniform | India Forums

पढ़ें ये भी

Independence Day 2023: देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस आज, PM मोदी ने लगातार 10वीं बार फहराया तिरंगा

Aaj ka Panchang: मंगलवार को शुभ काम करने से पहले, पढ़ लें आज का राहुकाल कब से है

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व-संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का संपूर्ण भाषण, किया उपलब्धियों और आशाओं का जिक्र

MP News:अंधविश्वास का खेल, परिजनों का दावा अस्पताल में 10 साल से कैद थी आत्मा

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की सियासत में बुलडोज़र पर गरमाई राजनीति, क्या बीजेपी को फायदा पहुंचाएगी स्ट्रैटजी?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article