बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ‘एंडिंग थिंग्स’ के अधिकार किए हासिल, 1994 की एक्शन फिल्म से है प्रेरित

लॉस एंजिलिस। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस और अमेरिकी अभिनेता एंथोनी मैकी की आने वाली एक्शन फिल्म ‘एंडिंग थिंग्स’ के अधिकार ‘अमेजन स्टूडियो’ ने हासिल कर लिए हैं। बता दें कि, यह फिल्म काफी एंटरटेनिंग होने वाली है।
‘डेडलाइन’ की खबर अनुसार दो दौर की बोली के बाद ‘अमेजन स्टूडियो’ ने फिल्म के अधिकार हासिल किए। ऐसा कहा जाता है ‘एंडिंग थिंग्स’, जेम्स कैमरन की वर्ष 1994 की एक्शन-कॉमेडी ‘ट्रू लाइज़’ से प्रेरित है। ‘एंडिग थिंग्स’ के लेखक एवं निर्देशक केविन सुलिवन हैं। ‘डेविस एंटरटेनमेंट’ और ‘लिट एंटरटेनमेंट’.. ‘इंस्पायर एंटरटेनमेंट’ तथा ‘मेक इट विद ग्रेवी प्रोडक्शंस’ के साथ मिलकर इसका निर्माण करेंगे।
Share This
0 Comments