चलती ट्रेन से कूदीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा: हादसे में सिर और पीठ पर चोट लगी

'रागिनी MMS रिटर्न' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

चलतीट्रेनसेकूदींबॉलीवुडएक्ट्रेसकरिश्माशर्मा:हादसे में सिर और पीठपरचोटलगी

'रागिनीMMS रिटर्न' और 'प्यारकापंचनामा' जैसीफिल्मों में नजरचुकींएक्ट्रेसकरिश्माशर्मा एक बड़ेहादसेकाशिकार हो गईंइसबातकीजानकारीखुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्टकेजरिए दी। करिश्मानेबताया कि वो कैसे हादसेकाशिकारहुईं और अबउनका क्या हाल हो गयाहै। उन्होंने बताया कि शूटिंगकेसिलसिले में उन्होंने साड़ीपहनरखी थी और जैसेहीवहट्रेन में चढ़ी, उसकीरफ्तारअचानकतेज हो गई। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनकेदोस्तट्रेन में चढ़ने में असमर्थरहेघबराकर उन्होंने चलतीट्रेनसेकूदनेका फैसला किया, जिससेवहपीठकेबलजमीनपरगिरगईंकरिश्मानेबताया कि इसहादसे में उन्हेंसिर में गहरीचोट आई है, पीठ में दर्दहै और शरीरपरकईजगहचोटकेनिशानहैंडॉक्टरोंनेसिरकीचोटकीगंभीरता को देखते हुए एमआरआईकरानेकी सलाह दी है और फिलहालउन्हेंनिगरानी में रखागयाहै

Bollywood actress Karishma Sharma jumped from a moving train

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article