MP News: छिंदवाड़ा के रामाकोना में बेटी को लेने जा रहे रिश्तेदार हादसे का शिकार हो गए. हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.रिश्तेदारों की बोलेरो कार अंबाडा उमरेठ मार्ग पर कोयला खदान के सामने पलट गई. इसमें बैतूल का एक परिवार और कुछ रिश्तेदार सवार थे. वे छिंदवाड़ा के रामाकोना बेटी को लेने जा रहे थे.
2 दिन पहले ही हुई थी शादी
शनिवार को ही इस परिवार की बेटी की शादी हुई थी. विदाई के बाद पहली बार बेटी को घर लाने के लिए परिवार छिंदवाड़ा जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. घटना रविवार शाम की है. इस घटना में 3 महिलाओ की मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर और 8 घायलों को अस्पताल उपचार चल रहा है.
घटना के बाद पहुंची पुलिस
परासिया अस्पताल में तहसीलदार परासिया और टीआई ज्योतिन मसराम पहुंचे. अस्पताल में सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को छिंदवाड़ा रेफर किया गया. पुलिस बताया कि पूरा परिवार बैतूल जिले के पातर खेड़ा सारणी से सौसर के रामकोना जा रहा था. इस परिवार में शनिवार को शादी थी. जिसमें दुल्हन की विदाई के बाद उसे लाने के लिए सभी रिश्तेदार बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: MP News: मंदिर में बैठी हुई मुद्रा में फंदे पर लटका मिला पुजारी का शव, भक्तों का दावा भगवान शिव से करते थे बात
इसके पहले शनिवार को ही इसी तरह का एक और हादसा हुआ था. जिसमें बेटे का मुंडन कराने सिहोर गए भोपाल के एक परिवार की दुखद मौत हो गई थी. इस घटना में बेटे समेत परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा सल्कनपुर देवी धाम से लौटते समय हुआ था.