बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

अमेठी (उप्र) 19 दिसंबर (भाषा) जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के सैठा रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से एक बाइक सवार किशोर की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है।
गौरीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार दूबे ने शनिवार को बताया कि वांदेशय सैठा निवासी अमरेश कुमार (16) व विक्रम (15) आज सुबह बाइक से सैठा बाजार से घर जा रहे थे कि सामने से आ रही बोलेरो ने गांव पूरे लोहारन के पास बाइक को टक्कर मार दी।
दुबे के मुताबिक इस टक्कर से अमरेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि घायल युवक विक्रम को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर, लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बोलेरो को कब्ज़े मे ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज