UP NEWS: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भिड़े बोलेरो और ट्रैक्टर, इतने लोगों की गई जान

बीते शनिवार 29 अप्रैल की रात उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।

UP NEWS: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भिड़े बोलेरो और ट्रैक्टर, इतने लोगों की गई जान

UP NEWS: बीते शनिवार 29 अप्रैल की रात उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि एक्सप्रेस-वे पर बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा शनिवार रात लगभग साढ़े 11 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि लखनऊ से गाजीपुर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अपने आगे चल रही बांस से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें...Adolf Hitler Suicide: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह ने आज ही के दिन की थी आत्महत्या, जानिए क्यों?

[caption id="attachment_214452" align="alignnone" width="1212"]accident on Purvanchal Expressway पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा[/caption]

जान गंवाने वाले में कैलाश (45), नीतू (38), दुक्खी (43 ), गुड्‌डी (40), रानी (11) शामिल हैं। जबकि किरन (40 ) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनता इलाज वाराणसी में चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र लाल ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ितों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

पढ़ें ये खबर भी-

Atiq Ahmed History : संगम नगरी में खून की नदियां बहाने वाले गैंगस्टर अतीक के बारे में जानिए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article