Bolai Hanuman Mandir: ये है MP का चमत्‍कारी हनुमान मंदिर, अपने आप धीमी हो जाती है ट्रेन, जाने रहस्‍य

मध्यप्रदेश में रहस्यमयी और चमत्‍कारी मंदिरों की कमी नहीं है। जहां हर साल लाखों लोग यात्रा करने के लिए जाते हैं।

Bolai Hanuman Mandir: ये है MP का चमत्‍कारी हनुमान मंदिर, अपने आप धीमी हो जाती है ट्रेन, जाने रहस्‍य

Bolai Hanuman Temple: मध्यप्रदेश में रहस्यमयी और चमत्‍कारी मंदिरों की कमी नहीं है। जहां हर साल लाखों लोग यात्रा करने के लिए जाते हैं। भोपाल, उज्‍जैन, इंदौर, जबलपुर समेत अन्‍य जिलों प्रसिद्ध धार्मिक स्‍थल हैं, जो सालों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किए हुए हैं।

बता दें कि धार्मिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध शाजापुर में हनुमान जी का एक चमत्कारी मंदिर है, जहां हर साल हजारों लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं।

बोलाई हनुमान मंदिर (Chamtkari  Hanuman mandir) के नाम से प्रसिद्ध यह धार्मिक तीर्थ स्थल लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। कहा जाता है कि जो भी भक्‍त यहां अपनी मनोकामना लेकर जाता है, वह कभी निराश होकर नहीं लौटा है।

300 साल पुराना है मंदिर

Shajapur-Chamtkari-Hanuman-mandir

बता दें कि इस मंदिर में हनुमान जी भगवान गणेश के साथ विराजमान हैं। स्‍थानीय लोगों की माने तो यह मंदिर 300 साल पुरान है, जिसका निर्माण कार्य देवी सिंह नामक व्यक्ति ने कराया था।

कहा जाता है साल 1959 में कमल नारायण त्यागी नाम व्यक्ति ने अपने व्यस्त जीवन को त्याग कर इसे तपोभूमि बनाया था और 24 साल की कड़ी तपस्या के बाद सिद्धियां प्राप्‍त हुई। यहां जो भी भक्‍त जाता है, वह कभी निराश होकर नहीं लौटता है।

ट्रेन की रफ्तार हो जाती है कम

यह मंदिर भोपाल-रतलाम रेलवे लाइन के मध्‍य बोलाई रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर दूर है। ऐसा कहा जाता है कि जब ट्रेन इस मंदिर के सामने से गुरती है, तो उसकी स्‍पीट आपने आप कम हो जाती है।

लोगों की माने तो, कई साल पहले यहां दो मालगाडियों के बीच भिंड़त हो गई थी। दोनों गाडियों के लोको पायलट ने कहा था कि उन्हें इस घटना के बारे में पहले से आभास होगया था। लेकिन स्‍पीड कम नहीं की और टक्कर हो गई। तभी ऐसे कहा जाता है यदि  लोको पायलट ट्रेन की स्पीड कम नहीं करता है, तो वह अपने आप धीमी हो जाती है।

हनुमान जी बताते हैं भविष्य

publive-image

कहा जाता है कि मंदिर में विराजमान हनुमान जी लोगों को उनके भविष्य के बारें में बता देते है। यहां आने से व्‍यक्‍ति को भविष्य में उसके साथ क्या घटेगा, पहले ही उसका पूर्वाभाष हो जाता है, जिससे हनुमान जी के भक्त सतर्क हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP Indore Milk Price: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को बड़ी राहत, सस्ता हुआ दूध, अब मिलेगा इतने रुपए लीटर

Pune ISIS Terrorist: ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार, NIA ने रखा था 3 लाख रुपए इनाम

Stock market holiday: गांधी जयंती के मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा कोई कारोबार

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस निकालेगी भरोसा यात्रा, सीएम भूपेश होंगे शामिल

Budh Gochar 2023: अपनी उच्च राशि कन्या में बुध ने किया प्रवेश, इन तीन जातकों को 8 अक्टूबर तक रहना होगा सतर्क

Bolai Hanuman Temple, Miraculous Temple of MP, Bhavishy batane wale Hanuman Ji, Shajapur Chamtkari  Hanuman mandir, Bansal News, Bolai Hanuman Temple in hindi, Bhavishy batane wale Hanuman Ji in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article