हाइलाइट्स
-
ग्रामीणों ने कब्र से निकलवाया युवती का शव
-
कब्र से शव के गायब मिले कुछ अवशेष, हाथ
-
पुलिस तीन संदेहियों से कर रही पूछताछ
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से तंत्रमंत्र का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पसौद गांव में काला जादू के लिए शव के अंग चुरा लिए गए हैं।
इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह भी सुनकर हैरान रह गई। ग्रामीणों और मृतका (Chhattisgarh Crime News) के परिजनों की शिकायत पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया।
जहां शव के अंग गायब मिले। पुलिस ने संदेहियों को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है।
दो महीने पहले हुई थी युवती की मौत
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना (Chhattisgarh Crime News) क्षेत्र के पसौद गांव में दो महीने पहले बीमारी के चलते एक 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी।
जिसके शव को गांव के बाहर दफन किया था। इसके शव के कुछ अंग निकाल लिए गए हैं। इसकी भनक जब मृतका युवती के परिजनों और ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों ने संदेही से पूछताछत करने की कोशिश की।
पुलिस की एंट्री के बाद हुआ खुलासा
ग्रामीणों के पूछताछ करने पर संदेही (Chhattisgarh Crime News) ग्रामीणों को झुठलाता रहा। जहां ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस की एंट्री हुई।
पुलिस की एंट्री के बाद मामले का खुलासा हुआ है। शव (Chhattisgarh Crime News) के अवशेष से दोनों हाथ और सिर की हड्डी गायब मिली हैं।
पुलिस ने संदेहियों को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरु कर दी है।
युवती के घर के बाड़े में दफनाए अंग
गरियाबंद में फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पसौद गांव में दो माह पहले गांव की करीब 25 वर्षीय युवती रोशनी साहू की मौत (Chhattisgarh Crime News) एक बीमारी के चलते हो गई थी।
परिजन अंतिम संस्कार कर दफना दिए। दो माह बाद परिजनों को पता लगा कि कुछ लोग तंत्रमंत्र काला जादू के लिए शव से कुछ अंग निकाल लिए हैं।
गांव के लोग कुछ संदेही से पूछताछ किए तो बताया कि शव से अंग निकाल कर लड़की के घर के बाड़ी में दफना दिए है, फिर मामला थाना पहुंचा। जहां पुलिस भी यह बातें सुनकर हैरान रह गई।
शव के अवशेष मिले गायब
मामला उजागर होने के बाद शव (Chhattisgarh Crime News) खुदाई के लिए तहसीलदार को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
पुलिस संदेहियों को लेकर मौके पर पहुंची और घंटो खुदाई कर कुछ बरामद नहीं हुआ। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कब्र की खुदाई कर शव निकाल कर जांच करने की मांग की।
इसके बाद जब पुलिस अंतिम संस्कार वाले स्थल पर पहुंची। जहां कब्र को खोदकर जांच की। जांच में बड़ा खुलासा हुआ। जिसमें शव के अवशेष में दो हाथ और सिर की हड्डी गायब मिली।
ये खबर भी पढ़ें: Bastar Famous Sambhar Recipe: बांस की टहनियों और सब्जियों का मेल ला देगा आपके मुहं में पानी, चखें बस्तर फेमस सांभर
तीन संदेहियों से की पूछताछ
इस केस में गांव के तीन संदेही लाला साहू, कंगलु ध्रुव, गैंदलाल कमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत है।
वहीं मामले में एडिशनल एसपी (Chhattisgarh Crime News) ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव निकाला गया है।
जिसमें शव के कुछ अंग गायब मिले हैं, इसके बाद संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।