मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 10 दिन से लापता 38 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम को जहांगीरपुर गांव के निवासी संजय का दुल्ला खेरी गांव से शव बरामद किया गया।
शामली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदेह है कि संजय की हत्या कर निर्वस्त्र अवस्था में उसका शव दूसरे गांव में फेंक दिया गया।
श्रीवास्तव में बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा निहारिका पवनेश
पवनेश