बदायूं (उप्र), चार जनवरी (भाषा) बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में सोमवार को एक युवक और एक किशोरी के शव पेड़ से लटके पाए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के जिरौलिया गांव की है। गांव के जंगल में सोमवार सुबह ग्रामीणों को एक पेड़ पर फांसी के फंदे से एक युवक और एक किशोरी के शव लटके मिले। उनकी पहचान गांव के ही रतिराम (18 ) और प्रीति (17) के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रतिराम और प्रीति रात से ही लापता थे। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।
इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक एवं किशोरी दोनों एक ही जाति के हैं एवं आपस में दूर के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है, फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।’’
उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत की वजह पता लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि