Bobby Deol Upcoming Projects: 'एनिमल' के बाद बॉबी देओल के पास फिल्मों की लगी लाइन, जानें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

Bobby Deol Upcoming Projects: 'आश्रम' वेब सीरीज और 'एनिमल' मूवी के स्टार बॉबी देओल का आज 55वां जन्मदिन है।

Bobby Deol Upcoming Projects: 'एनिमल' के बाद बॉबी देओल के पास फिल्मों की लगी लाइन, जानें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

हाइलाइट 

  • बॉबी देओल का आज 55वां जन्मदिन है
  • 'एनिमल' मूवी में निगेटिव किरदार के बावजूद मिला प्यार
  • बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
  • 'एनिमल' देख मां हुईं थी नाराज

Bobby Deol Upcoming Projects: 'आश्रम' वेब सीरीज और 'एनिमल' मूवी के स्टार बॉबी देओल का आज 55वां जन्मदिन है। हालही में दिसंबर में बॉबी को अपने एक्टिंग करियर की सबसे बड़ी सफलता मिली। 'एनिमल' मूवी की वजह से उन्हें 28 साल के करियर में पहली ब्लॉकबस्टर मूवी नसीब हुई।

   निगेटिव किरदार के बावजूद मिला प्यार

इस फिल्म में बॉबी ने छोटा सा निगेटिव किरदार निभाया था लेकिन कम समय और निगेटिव किरदार होने के बावजूद फैंस ने उन्हें भरपूर प्यार दिया। इस मूवी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में बॉबी की फिर से वापसी हो गई है। बॉबी के पास बॉलीवुड के साथ-साथ, टॉलीवुड और OTT से से बुलावा आ रहा है। आईए बात करते हैं बॉबी की आने वाली मूवीज और वेब सीरीज के बारे में:

   एनिमल 2

फिल्म 'एनिमल' में बॉबी के किरदार अबरार को रणबीर ने मार डाला था। लेकिन फैंस ने उनके किरदार को इतना प्यार दिया कि मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट 'एनिमल 2' में भी बॉबी का रोल डालने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 'एनिमल 2' में बॉबी का किरदार और ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

   NBK109

ये एक तेलुगु फिल्म होगी। इसमें भी बॉबी विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ये साउथ के अनुभवी एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की 109वीं फिल्म होने वाली है। फिल्म की शूटिंग 2023 नवंबर में शुरू हो गई है।

   कंगुवा

कंगुवा मूवी से बॉबी अपना तमिल डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में भी बॉबी विलेन के रोल में नजर आएंगे। मूवी में साउथ स्टार सूर्या मेन लीड में रहेंगे। बॉबी ने इस रोल के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस मूवी में उनका नेवर सीन अवतार देखने को मिलेगा। यह मूवी 2024 के अंत में रिलीज हो सकती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1751195112770523548?s=20

   स्टारडम

शाहरुख के बेटे आर्यन खान अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। वो स्टारडम नाम की एक वेबसीरीज पर काम कर रहे हैं, जिसमें बॉबी भी होंगे।

   आश्रम (Season 4)

इस सक्सेस्फल सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और अब चौथा सीजन भी 2024 में रिलीज होने वाला है। सीरीज में बाबा निराला के किरदार को फैंस ने खूब प्यार दिया।

   'एनिमल'देख मां हुईं थी नाराज

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'एनिमल' मूवी में उनके किरदार की मौत होने पर उनकी मां बहुत उदास हो गई थीं। उन्होंने बॉबी से कहा, 'ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझसे नहीं देखा जाता।' इस पर बॉबी ने उन्हें समझाया कि, 'देखो मैं आपके सामने सही सलामत खड़ा हूं। मैंने बस मूवी में एक्टिंग की है।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article