35 श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी, मची चीख-पुकार

35 श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी, मची चीख-पुकार Boat full of 35 devotees capsized in the river, screaming

35 श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी, मची चीख-पुकार

चित्रकूट। चित्रकूट दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई। जब यह हादसा हुआ उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त नाव में 35 श्रद्धालु सवार थे। यह नाव चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में थी। जानकारी के मुताबिक यह नाव घाट के किनारे पर उतरते समय अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद यह आठ फीट गहरे पानी में पलट गई। वहीं यह घटना होने से एकाएक मौके पर चीख-पुकार मच गई। हालांकि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय घाट पर दूसरे श्रद्धालू और स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने डूब रहे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित नदी से बाहर नि​काल लिया। गौर करें कि घटना नयागांव थाना क्षेत्र के भरत घाट की है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बल की मौजूदगी में नाविकों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। महाराष्ट्र के श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन को आए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article