नई दिल्ली। सभी राज्यों में परीक्षाओं का UP School Exam दौर चल रहा है। ऐसे में यूपी में भी school-exam- स्कूल की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। आपको बता दें। उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार वार्षिक परीक्षाएं 22 से 27 मार्च 2022 तक होगी। आपको बता दें ये परीक्षाएं बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों और परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए आयोजित की जा रही हैं।
4 दिन के भीतर जारी होगा रिजल्ट
आपको बता दें 22 मार्च से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेंगी। जिसके 4 दिन बाद यानि 31 मार्च को इन परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के दौरान ये जानकारी मीडिया को दी गई।
ये रहेगी पूरी प्रक्रिया —
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र 13 मार्च यानि कल तक तैयार कर लिए जाएंगे।
इनका प्रकाशन 16 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
जिसके बाद 21 मार्च तक इन्हें स्कूलों में भेज दिया जाएगा।
परीक्षा 22 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
28 से 30 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एवं परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।
31 मार्च 2022 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : School Summer Vacations Big Braking : इस बार नहीं मिलेगा डेढ़ महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश! शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला