Breaking News : युवाओं के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर कलेक्टर ने उठाया बड़ा कदम

Breaking News : युवाओं के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर कलेक्टर ने उठाया बड़ा कदम Blood pressure at drug stores Shajapur Collector initiative to measure vkj

Breaking News : युवाओं के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर कलेक्टर ने उठाया बड़ा कदम

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन की पहल पर नगर के केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग व रेडक्रास के माध्यम से नगर की मेडिकल दुकानों पर आने वाले 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क रक्तचाप नापा जायेगा तथा संबंधित व्यक्ति को नापे गए रक्तचाप की गणना का कार्ड भी दिया जायेगा।

publive-image

कलेक्टर जैन ने बताया कि वर्तमान में देखा गया है कि युवा वर्ग को चलते-चलते हार्ट अटेक आदिक हो जाता है, इससे असमय ही उनकी मृत्यु हो रही है। इसे देखते हुए युवाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नगर में रेडक्रास के माध्यम से नगर की मेडिकल दुकानों पर केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से युवाओं का रक्तचाप नाप कर उन्हें कार्ड दिया जायेगा और ज्यादा रक्तचाप वाले लोगों को चिकित्सीय सलाह प्राप्त करने के लिए कहा जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि कई लोगों को उनकी बीमारियों के बारे में पता ही नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बीमार होने बाद उपचार कराने की बजाय सावधानी के लिए पहले ही जाँच करा ली जाए और उपचार शुरू किया जाए तो नुकसान की संभावना कम हो जाती है।

publive-image

इसकी शुरूआत कलेक्टर जैन ने मेडिकल दुकान पर जाकर अपना रक्तचाप नपवाकर की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सीएमएचओ डॉ.राजू निदारिया, डॉ.एचडी जायसवाल, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष विकास सिंदल, सचिव राजेश शिवहरे, सीसीबी पूर्व अध्यक्ष शिवनारायण पाटीदार सहित एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article