Blast in Chhattisgarh: IED लगाते समय ब्लास्ट, नक्सली की हुई मौत, जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश

रायपुर। (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Blast in Chhattisgarh) जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाते समय उसमें विस्फोट होने से एक नक्सली की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) पी सुंदरराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पश्चिम बस्तर डिविजन के मिरतुर पुलिस थाने के अंतर्गत बछपाल-हरपाल गांव के (Blast in Chhattisgarh) रास्ते में शनिवार को नक्सली विस्फोटक लगा रहे थे तभी यह धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक नक्सली कमांडर सुनील पदम की धमाके में मौत हो गई।
One naxal killed yesterday when an IED that was being planted by naxals, in Mirtur Police station limits along Bechapal-Hurepal road in Bijapur dist, got activated & exploded. Body of the naxal – Commander Sunil Padam – was later recovered: IG Bastar P Sundarraj#Chhattisgarh
— ANI (@ANI) March 14, 2021
नक्सली का शव बरामद किया
पी सुंदरराज ने बताया कि पदम गायथापाड़ा गांव के नजदीक बारूदी (Blast in Chhattisgarh) सुरंग बिछा रहा था तभी यह धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर हुई इस घटना के बाद पदम के साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने इलाके की तलाशी ली और नक्सली का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ पदम बैरामगढ़ क्षेत्र माओवादी समिति में सक्रिय था और खबर है कि उसे आईईडी लगाने में महारत हासिल थी।