Jabalpur News: प्रदेश के इस जिले में डॉक्टर्स की मिलीभगत से कर रहे थे रेमडेसेविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर। प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाई हुई है। अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगीं हैं। वहीं रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। महामारी के ऐसे प्रचंड दौर में जीवनी रक्षक साबित हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है। पुलिस रोजाना कई आरोपियों को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार कर रही है।
प्रदेश के जबलपुर जिले में भी पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पांच लोगों में दो डॉक्टर्स भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मुखबिरों द्वारा हमें सूचना मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए पांच आरोपियों में से दो निजी अस्पातल के डॉक्टर्स भी शामिल हैं।
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी…
बता दें कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इसको लेकर पुलिस भी अब सख्त हो गई है। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह ने भी ऐसे भयानक दौर में जरूरी मेडिकल सेवाओं की कालाबाजारी को लेकर भी संज्ञान लिया है। सीएम ने कहा है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। बता दें कि जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का यह पहला मामला नहीं है।
यहां पहले भी पुलिस इन इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले 16 अप्रैल को तीन आरोपियों को इस इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया था। ये तीनों आरोपी चार इंजेक्शन 80 हजार रुपए में बेचने की फिराक में थे। बता दें कि मौके का फायदा उठाकर साढ़े आठ सौ रुपए में मिलने वाले इस इंजेक्शन को हजारों रुपए में बेचा जा रहा है।