Black Magic Murder : काला जादू; गुरु को ही मारकर पी गया खून, जानिए फिर क्या हुआ

Black Magic Murder : काला जादू; गुरु को ही मारकर पी गया खून, जानिए फिर क्या हुआ, Drunk the blood after killing the Guru, know what happened then

Black Magic Murder : काला जादू; गुरु को ही मारकर पी गया खून, जानिए फिर क्या हुआ

Black Magic Murder धमतरी। काला जादू करने का धुन एक व्यक्ति पर इस कदर सवार हुई कि उसने अपने ही गुरु को मौत के घाट उतार दिया। गुरु की हत्या करने के आरोप में एक 25 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक का मानना था कि अपने गुरु की हत्या के बाद उसे काला जादू की सारी विद्या मिल जाएगी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए इस हत्याकांड के संबंध में अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक यदि जादू-टोने के लिए काला जादू का इस्तेमाल किया जाता है, जो राज्य में छत्तीसगढ़ टोनाही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2005 के तहत यह दंडनीय अपराध है। टोनाही शब्द का इस्तेमाल काला जादू के संदर्भ में किया जाता है। अधिकारी ने बताया कि रौनक सिंह छाबड़ा उर्फ मान्या चावला को गुरुवार के दिन हिरासत में लिया गया है। उसी दिन मगरलोड थाना अंतर्गत पीड़ित का आंशिक रूप से जला हुआ शव बरामद हुआ था।

उन्होंने बताया कि चावला को आखिरी बार पीड़ित बसंत साहू (50) के साथ देखा गया था। चावला ने पुलिस को बताया कि वह साहू से काला जादू सीख रहा था और वह खुद इस विद्या को आजमाना चाहता था। अधिकारी ने कहा कि चावला का मानना था कि काला जादू की शक्ति पाने के लिए मानव खून पीना होगा। उसने बताया कि जब साहू काले जादू का अभ्यास कर रहा था तो उसने साहू पर हमला कर दिया और उसका खून पी गया। उसने बाद में अपने गुरु के शव को जला दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article