Black Fungus : ब्लैक फंगस से महिला की मौत पर मंत्री का बड़ा बयान,

Black Fungus : ब्लैक फंगस से महिला की मौत पर मंत्री का बड़ा बयान, Black Fungus: Big statement of the minister on the death of a woman due to black fungus,

Black Fungus : ब्लैक फंगस से महिला की मौत पर मंत्री का बड़ा बयान,

मध्यप्रदेश। भोपाल कोरोना की दूसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा परेशान करने वाला ब्लैक फंगस एक बार फिर एक्टिव होता दिख रहा है। हमीदिया अस्पताल में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात महिला की मौत हो गई। तीसरी लहर में ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है। इस महिला की कोविड़ हिस्ट्री न होने से डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि महिला फुली वैक्सीनेटेड थी। उसे वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है।

महिला में कोविड हिस्ट्री नहीं थी

ब्लैक फंगस से महिला की मौत पर मंत्री ने कहा कि 6 तारीख को म्यूकर के बाद अस्पताल में महिला भर्ती हुई थी। महिला गहरी डायबिटिक से पीड़ित थी । महिला में कोविड हिस्ट्री नहीं थी, न ही कोविड के लक्षण थे। ब्लैक फंगस के लक्षण ब्रेन तक पहुंच गए थे, इसलिए वेंटिलेटर पर लेना पड़ा, जिसके बाद दुखद मृत्यु हो गयी। म्यूकर कोविड पेशंट में हो ज़रूरी नहीं है, भोपाल में डॉक्टर्स की टीम स्टडी करेगी, आगे और क्या प्रीकोशन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article