Black Fungus: प्रदेश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, दमोह में मरीजों की जान बचाने के लिए निकालनी पड़ी आंखें

Black Fungus: प्रदेश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, दमोह में मरीजों की जान बचाने के लिए निकालनी पड़ी आंखें

दमोह। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। कोरोना का कहर अभी थमा नहीं था कि ब्लैक फंगस ने लोगों को डरा दिया है। प्रदेश के कई जिलों में ब्लैक फंगस के भी मरीज सामने आ रहे हैं। राजधानी के अस्पताल हमीदिया में 20 से ज्यादा मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती हैं। वहीं दमोह जिले में ब्लैक फंगस की चपेट में आए दो मरीजों की जान बचाने के लिए एक-एक आंख निकालनी पड़ी। जिले में ब्लैक फंगस के कुल 4 मरीज सामने आए हैं।

इनमें से दो की जान 1-1 आंख निकालनी पड़ी है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों भरे पड़े हैं। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों को कोरोना संक्रमण से रिकवरी करने में काफी समय लग रहा है। वहीं ब्लैक फंगस के मरीज भी सामने आ रहे हैं। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में इसके लिए अलग से वॉर्ड बनाया गया था। अब यह वॉर्ड मरीजों से भरता जा रहा है।

फुल हो रहे अस्पतालों के वॉर्ड…
इस वॉर्ड के आधे बेड फुल हो चुके हैं। कई लोगों का कोरोना और ब्लैक फंगस का इलाज एक साथ चल रहा है। राजधानी में अब तक 70 से ज्यादा मरीज ब्लैक फंगस का शिकार हो चुके हैं। बीते 15 दिनों में तेजी से ब्लैक फंगस के मरीज तेजी से बढ़े हैं। वहीं हमीदिया अस्पताल में पिछले दो दिनों में ही आधे बेड फुल हो चुके हैं। शहर के अलग-अलग अस्पतालों की बात करें तो कुल 70 मरीजों को भर्ती किया गया है। यह सभी मरीज ब्लैक फंगस का शिकार हैं। इन मरीजों का इलाज चल रहा है।

ब्लैक फंगस के दंश से जूझ रहे मरीजों में सबसे ज्यादा 23 मरीज हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। यहां बीते दो दिनों में कुल 30 बेड में से 15 से ज्यादा बेड फुल हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस के मरीज भी सामने आ रहे हैं। रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं ब्लैक फंगस की चपेट में आने की खबरें भी प्रदेश के अन्य स्थानों से भी आ रही हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password