BJP State Working Committee: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति घोषित, सिंधिया समर्थकों को मिली जगह

BJP State Working Committee: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति घोषित, सिंधिया समर्थकों को मिली जगह BJP's State Working Committee declared, Scindia supporters found place

BJP State Working Committee: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति घोषित, सिंधिया समर्थकों को मिली जगह

भोपाल। भाजपा ने मंगलवार देर रात अपनी प्रदेश कार्यसमिति का ऐलान कर दिया है। मंगलवार देर रात को यह सूची जारी की गई है। इस सूची में 23 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 218 विशेष आमंत्रित सदस्य और 162 कार्यसमिति सदस्यों को जगह दी गई है। भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्थायी आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है। इसके साथ ही सिंधिया समर्थकों को भी कार्यसमिति में तवज्जो दी गई है। सिंधिया समर्थक उपचुनाव हारने वाले नेताओं को भी इस कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है।

एदल सिंह कंसाना और इमरती देवी को कार्यसमिति में जगह दी गई है। इसके साथ ही रघुराज कंसाना और गिर्राज दंडोतिया विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं। सिंधिया समर्थक भोपाल के युवा नेता कृष्णा घाडगे को भी कार्यसमिति सदस्यों की सूची में शामिल किया गया है। कार्यसमिति की सूची में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही जातिगत समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है।

publive-imagepublive-image

https://twitter.com/BJP4MP/status/1402342990861856768?s=20

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article