MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल

बीजेपी ने विधानसभा को चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सूची में नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल

भोपाल। बीजेपी ने विधानसभा को चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सूची में नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा का चुनाव लडेंगे। केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल का नाम भी सूची में है। नरसिंहपुर से पहलाद पटेल चुनाव लडेंगे।

कई बड़े नेताओं पर लगया दांव

शायद यह पहली बार है जब केंद्रीय मंत्री सांसद और पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार गया है।  इस सूची में आधा दर्जन से ज्यादा सांसद और मंत्री शामिल है। बीजेपी ने इस एक चौकाने वाला काम किया जारी की गई सूची में कई बड़े नेताओं पर दांव लगया गया है। वहीं मैहर से वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट पार्टी ने काट दिया बता दें कि कई मौकों नारायण त्रिपाठी अपनी ही पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रुप से बयान दे चुके हैं।

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

पहली सूची में इन नेताओं को मिला था मौका

वहीं एमपी बीजेपी ने 17 अगस्त को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।  इस पहली लिस्ट की सभी 39 सीटें वे सीटें है, जिनपर 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। जारी की गई लिस्ट में 13 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो 2018 में भी चुनाव लड़े थे। बीजेपी की इन 39 सीटों में 8 SC और 12 ST उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि एमपी में 35 SC और 47 SC सीटें हैं।

एमपी बीजेपी द्वारा घोषित की गई सीटों में से 2 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाली सीटे हैं। इनमें से सुमावली से सिंधिया समर्थक एंदल सिंह कंसाना को टिकट मिला है तो वहीं गोहद से रणवीर जाटव का टिकट कटा है।

ये भी पढ़ें:

PM Modi Rojgar Mela: चयनित युवाओं को इस दिन 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे PM मोदी, जानें पूरी खबर

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert, 28-29 सितंबर को एक और सिस्टम होगा सक्रिय!

Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान बढ़ने के आसार, इन जिलों में अब भी कम वर्षा

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

भोपाल  न्यूज, मप्र न्यूज, बीजेपी की दूसरी सूची, प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, मप्र चुनाव 2023, Bhopal News, MP News, BJP's second list, second list of candidates, MP Election 2023,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article