Jabalpur: जबलपुर पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा, मंत्री खटीक ने कहा- मंहगाई को लेकर सरकार की खास रणनीति

Jabalpur: जबलपुर पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा, मंत्री खटीक ने कहा- मंहगाई को लेकर सरकार की खास रणनीति bjps-jan-ashirwad-yatra-reached-jabalpur-minister-khatik-said-special-strategy-of-the-government-regarding-inflation

Jabalpur: जबलपुर पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा, मंत्री खटीक ने कहा- मंहगाई को लेकर सरकार की खास रणनीति

जबलपुर। भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आर्शीवाद यात्रा शनिवार को जबलपुर पहुंच गई है। यहां पहुंचकर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा की इस जन आर्शीवाद यात्रा का मकसद सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता तक पहुंचाना है। साथ ही सरकार की जनहितेशी योजनाओं का लाभा आम लोगों तक पहुंचाना है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक इस यात्रा के लिए जबलपुर पहुंच गए हैं। यहां खटीक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। खटीक ने कहा कि विपक्ष देश का विकास नहीं चाहता है।

इसी कारण सदन की कार्यवाही को भी हंगामे की भेंट चढ़ा दिया था। वहीं मंहगाई के सवाल को लेकर मंत्री खटीक ने कहा कि सरकार मंहगाई से निपटने के लिए खस तरह की योजना बना रही है। बता दें कि भाजपा ने जन आर्शीवाद यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के लिए मंत्रियों को मैदान में उतारा गया है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसको लेकर भाजपा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वहीं जन आर्शीवाद यात्रा का भी भाजपा को इन उपचुनावों में फायदा मिल सकता है।

इन सीटों पर होना है चुनाव
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से इन चुनावों को टाला जा रहा था। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद एक बार फिर चुनावी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था। इसके बाद से ये सीटें खाली पड़ी हैं। अब जल्द ही इन सीटों के लिए चुनावों (Jugal Kishor Bagari) की घोषणा की जा सकती है। वहीं दोनों पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article