Chhattisgarh BJP-Congress Politics: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से बड़ी राजनीतिक घटना निकलकर सामने आई है। जहां एक बीजेपी नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर बुलडोजर चला दिया और घर की दीवार गिरा दी। इसको लेकर किसी तरह का कोई नोटिस या कोई पूर्व जानकारी कहीं से भी जारी नहीं की गई थी।
इसका पता जब भाटापारा के विधायक इंद्र साव (Chhattisgarh BJP-Congress Politics) को चला तो वे थाने पहुंच गए। जहां रात 9 बजे थाने के सामने धरने पर बैठे और बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि एक्शन नहीं हुआ तो एसडीएम ऑफिस में ताला जड़ेंगे।
24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
जानकारी मिली है कि कांग्रेस कार्यकर्ता (Chhattisgarh BJP-Congress Politics) रोशन हबलानी के घर की दीवार को JCB से बीजेपी नेता ने तोड़ दिया। इसके विरोध में प्रदर्शन किया और धरने के दौरान विधायक इंद्र साव ने चेतावनी भी दे डाली है। इसमें कहा कि कार्रवाई नहीं हुई और 24 घंटे में आरोपी अरेस्ट नहीं हुआ तो एसडीएम ऑफिस में ताला डालेंगे। इस मामले को जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है।
बिना सरकारी आदेश के चला दिया बुलडोजर
एमएलए इंद्र कुमार साव (Chhattisgarh BJP-Congress Politics) ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकारी आदेश के बिना किसी के घर में किसी व्यक्ति के द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने बिना शासकीय आदेश के अधिकारियों की जानकारी के ही दीवार गिरा दी। यह गिराई गई दीवार 10 फिट ऊंची व 140 फीट लंबी थी, जिसे दिनदहाड़े तोड़ दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: CG New Education Policy 2024: अगले शैक्षणिक सत्र में 3 कक्षाओं की किताबें बदल जाएंगी, स्थानीय भाषा में पढ़ेंगे बच्चे
देर रात तक थाने में डटे रहे एमएलए
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक (Chhattisgarh BJP-Congress Politics) थाने पहुंचे। जहां देर रात तक धरना दिया। इसके बाद प्रशासन को आरोपी पर कार्रवाई के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद धरना खत्म कर दिया।
वहीं इसकी जानकारी मिलने पर देर रात में ही एसडीएम और तहसीलदार भी थाने पहुंचे। जहां विधायक से बात कर आश्वासन दिया। विधायक का आरोप है कि दीवार तोड़ने वाला व्यक्ति राकेश मंधान बीजेपी नेता है। जिसकी दीवार टूटी है वह कांग्रेस कार्यकर्ता है।