Odisha Assembly Election 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार ओडिशा में 24 साल बाद सरकार बदल गई है। यहां बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल की है। बीजेपी ने 147 सीटों में से 78 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं बीजेडी को 51 सीटें मिलीं। कांग्रेस को 14 और CPI(M) को एक सीट मिली। 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की।
बीजेपी का दावा निकला सही
बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी ने दावा किया था कि 2024 में ओडिशा सरकार का चेहरा बदल जाएगा। वहीं, बीजू जनता दल ने इतिहास बनाने की उम्मीद जाहिर की थी।
इस बार चुनाव मैदान में मुख्य तौर पर सात राजनीतिक दल चुनाव मैदान में रहे। बीजेपी और बीजेडी ने राज्य की सभी 147 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा। वहीं, 145 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार और सीपीआई 7 और सीपीआई (एम) ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा। आम आदमी पार्टी ने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
2019 में लगातार पांचवी बार जीते थे पटनायक
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 147 में से 117 सीटों पर जीत हासिल कर बीजद ने सरकार बनाई थी। वहीं, बीजेपी की सिर्फ 23 सीटें थीं और कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली थी।
इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक लगातार पांचवी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनाए गए थे।