भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर से एक महीने के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाएगी कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को सरलता से मिले।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। अतः 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रदेश में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन-सामान्य के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में उन्हें मिल रहे हितलाभ और सुविधाएँ प्रत्येक व्यक्ति को सरलता से मिलें, इसमें कोई परेशानी न आए, यह सुनिश्चित करना अभियान का उद्देश्य होगा। चौहान ने कहा कि जो हितलाभ और सुविधाएँ जिस विभाग की हों, वे विभाग समीक्षा करें और हितग्राहियों तक सुविधाएं सरलता से पहुंचाने में यदि किसी प्रकार के सुधार की आवश्यकता हो तो ऐसे सुधारों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में चल रहे अधोसंरचना संबंधी बड़े कामों की 25 दिसंबर से पहले एक बार समीक्षा आवश्यक रूप से कर लें।चौहान ने कहा कि चार दिसंबर को अमर क्रांतिकारी टंट्या भील को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उद्देश्य से इंदौर जिले के पातालपानी में भव्य कार्यक्रम किया जाएगा जिन्होंने शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए स्वयं का बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा 25 नवंबर से ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ शुरू किया जा रहा है। इस अनूठे अभियान के माध्यम से स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों एवं जन-साधारण को ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के विषय में जानकारी दी जाएगी तथा अभियान को एक मिशन के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।
New Income Tax Bill: बजट 2025 में पेश हो सकता है ये नया कानून, इन लोगों को राहत की उम्मीद
New Income Tax Bill: केंद्र सरकार आगामी बजट सत्र 2025 में नया आयकर कानून (New Income Tax Bill) पेश करने की...