/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/West-Bengal-Assembly.jpg)
पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले को लेकर विधानसभा में बीजेपी और टीएमसी विधायकों में लात घूंसे चल गए। विधानसभा में जब कानून व्यवस्था को लेकर बहस चल रही थी तो उसी समय बीजेपी और टीएमसी विधायकों में कहासुनी हो गई। इसके बाद विधानसभा परिसर युद्ध का मैदान बन गया विधायकों में लात घूंसे चलने लगे। बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने कई भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर दिया।
बीजेपी-टीएमसी विधायकों में टकराव
जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी बीरभूम कांड पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे। बीजेपी विधायकों ने सदन में धरना देना शुरू कर दिया। इसी को लेकर विधानसभा में बवाल हो गया। देखते ही देखते बीजेपी-टीएमसी विधायक आपस में भिड़ गए। विधायकों में हाथापाई होने लगी। इस दौरान भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के कपड़े फाड़ दिए गए। तो वही टीएमसी विधायक असित मजूमदार को नाक में चोट आई है।
क्या है बीरभूम मामला?
बता दें कि बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या के बाद भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था। घटना में 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। घायलों की हालत गंभीर है उनका इलाज जारी है। मामले की जांच कते लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us